Anurag Kashyap Daughter: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्ट अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से मुंबई में शादी रचाई। इस शादी में उनके कई दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए। अब एक्ट्रेस की हल्दी से लेकर शादी तक की रस्मों की फोटो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो वायरल होते ही अब अनुराग कश्यप की बेटी (Anurag Kashyap Daughter) को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Anurag Kashyap Daughter ने हल्दी सेरेमनी में किया लिप लॉक
View this post on Instagram
A post shared by CLAPPING HANDS PRIVATE LIMITED (@peepingmoonofficial)
अनुराग कश्यप की बेटी (Anurag Kashyap Daughter) आलिया कश्यप बीते 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें से उनकी हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आलिया अपने मंगेतर को लिपलॉक करते नजर आ रही हैं। पीले रंग के कपड़े पहने आलिया और शेन दोनों एक बैठे हुए हैं और दोनों के काफी सारी हल्दी लगी हुई है। हल्दी लगने के बाद कपल एक-दूसरे को सबके सामने किस करते हैं और उसका वीडियो भी बनवाते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की बेटी को ट्रोल किया जा रहा है।
Anurag Kashyap Daughter ने शादी के मंडप में की शर्मनाक हरकत
सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की बेटी (Anurag Kashyap Daughter) आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी के बाद अब शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों शेन ग्रेगोइर अपनी दुल्हन आलिया कश्यप को देख रोते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया को देख शेन अपने इमोशनमस पर काबू नहीं कर पाए और उनके आंसू छलक पड़े। वहीं आलिया और शेन की शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। जिनमें आलिया और शेन को मंडप में सबके सामने किस करते देखा जा सकता है। जिस वजह से लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
Anurag Kashyap Daughter शादी पर हुई ट्रोल
अनुराग कश्यप की बेटी (Anurag Kashyap Daughter) का शादी का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा – सुहागरात भी मना लो। वहीं हल्दी वाले वीडियो पर यूजर ने लिखा – ये हल्दी है या हनीमून है। एक और ने लिखा – बेशर्म शादी। एक अन्य ने लिखा – शर्म नाम की चीज अब किसी के अंदर रह नहीं गई है। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘सुहागरात के लिए कोई सस्पेंस बचाकर नहीं रखना चाहते आज के युवा। विवाह की रस्मों को भी अपनी छिछोरी हरकतों से शर्मनाक बना दिया।’