Pushpa 2 : इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर कईं तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) द रूल को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग फिल्म के एक्शन की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों को अल्लू अर्जुन का स्वैग पसंद आया। लेकिन फिल्म के मामले में सबकुछ ठीक नहीं है। फिल्म की कई पहलुओं पर आलोचना भी हो रही है। हम बात करेंगे उन वजहों की जो ‘पुष्पा 2’ के लिए नकारात्मक माहौल पैदा कर रही है।
1.पुष्पा के सीक्वेल को बनाना
आजकल सिनेमा में सीक्वेल बनाने का ट्रेंड आ चुका है। हर फिल्म का सीक्वेल बनाया जा रहा है। इससे पहले भी साउथ की कईं फिल्मों का अलग-अलग पार्ट बनाया जा चुका है। ऐसे में इस फिल्म से भी वहीं आशा रखी गई थी। एक ऐसा ट्रेंड भी बनाया जिससे सिनेमा को काफी नुकसान हुआ। कई बड़ी फिल्में सिर्फ इसलिए बन रही हैं ताकि उन्हें फ्रैंचाइजी में बदला जा सके।
इस फिल्म के साथ भी यही मुद्दा था कि फिल्म पर फोकस करने की बजाय इस बात को महत्व दिया गया कि इसके और पार्ट आने वाले हैं। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) भी इसी जाल में फंसती है। यह अपने आप में पूरी फिल्म नहीं है। अंत में आपको बस इतना बताया जाता है कि कहानी यहीं खत्म हो गई। अब ‘पुष्पा 3 द रैम्पेज’ देखना होगा।
2. फिल्म में फहाद का किरदार
फिल्म (Pushpa 2) में रश्मिका और अल्लू के बाद फहाद फासिल का किरदार सबसे महत्वपूर्ण रहा है। पहले भाग में फिल्म दोनों के बीच दुश्मनी के साथ खत्म होती है। ऐसे में आपको लगता है कि दूसरे भाग में दोनों के बीच काफी मनमुटाव होने वाला है। लेकिन फिल्म आपकी ऐसी उम्मीदों को दरकिनार कर देती है और आपको बताती है कि कैमरा तो है, आपके साथ प्रैंक किया जा रहा था।
इस फिल्म (Pushpa 2) में उनकी छवि एक मूर्ख और घमंडी अधिकारी में बदल देती है जो सिर्फ अपने अहंकार को संतुष्ट करना चाहता है। फहाद के किरदार को बुरी तरह प्रदर्शित करने के बाद आप भी इस फिल्म को देखना पसंद नहीं करेंगे।
3. फिल्म के गाने नहीं आए रास
‘पुष्पा’ (Pushpa 2) के गानों ने फिल्म कि सफलता में बड़ी भूमिका निभाई। हिंदी दर्शकों को ‘श्रीवल्ली’, ‘सामी’ और ‘ऊ अंतवा’ जैसे गाने खूब पसंद आए थे। वहीं दूसरे पार्ट में इनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। फिल्म (Pushpa 2) खत्म होने के बाद आप इसके गानों को अपने साथ नहीं ले जा पाते।