सिर्फ 25 दिन में आया 3550000000 रूपये का बिजली बिल, जीरो गिनते – गिनते उड़े गुप्ता जी के होश, बिजली विभाग से हुआ बड़ा ब्लंडर

Electricity Bill

Electricity Bill: हरियाणा के सोनीपत जिले से बिजली विभाग (Electricity Bill) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भेजे गए हैं। हरियाणा के सोनीपत से बिजली विभाग का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। यहां बिजली बिल बांटने के बाद बिजली निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बिल (Electricity Bill) की राशि ज्यादा देखकर उपभोक्ता परेशान हो गए और अधिकारियों से संपर्क कर इसे सही करने की मांग की। यह घटना स्थानीय निवासी लवेश गुप्ता के साथ हुई है जिन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।

बिजली विभाग ने भेज दिया 355 करोड़ का बिल

Electricity Bill

25 दिन की बिलिंग करते हुए विभाग ने 33,904 रुपए फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपए ऊर्जा चार्ज, 14 करोड़ 9 लाख 99 हजार 128 रुपए फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपए प्लस चार्ज, 2 करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही उनका बिल (Electricity Bill) 355 करोड़ का बैठा है। बिल देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर बिल सही करने की मांग की। उधर, बिजली निगम के अधिकारियों ने इसे तकनीकी त्रुटि बताया है। दो दिन में करीब 10 लाख यूनिट खपत दिखाकर 78 लाख रुपये का बिल (Electricity Bill) भेजा वास्तविक बिल 723 रुपये आया।

पहले भी हो चुकी है विभाग से ऐसी ही गलती

Electricity Bill

यह पहला मौका नहीं है जब बिजली निगम (Electricity Bill) ने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी विभाग ने बसंत विहार की घरेलू उपभोक्ता सरोज बाला के नाम 78 लाख 16 हजार 100 रुपये का बिजली बिल भेजा था। बिल में दो दिन में 9,99,322 यूनिट खपत दिखाई गई। जो एक घरेलू उपभोक्ता के लिए असंभव है। इसी क्रम में अब निगम ने गांव उम्मेदगढ़ निवासी बिजली उपभोक्ता लवेश गुप्ता को 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल (Electricity Bill) मिला है। इसे देखकर उपभोक्ता हैरान है। भारी भरकम बिजली बिल मिलने के बाद लवेश गुप्ता ने निगम के अधिकारियों से संपर्क किया और जल्द गलती सुधारने की मांग की।

Electricity Bill

विभाग ने जल्द ही सुधार का दिया आश्वासन

Electricity Bill

हालांकि विभाग (Electricity Bill) ने इसमें सुधार करने की बात कही है, लेकिन इस घटना ने विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। गन्नौर सब डिवीजन के सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि ऐसी तकनीकी दिक्कतें उन उपभोक्ताओं को आई, जिनका लोड बढ़ा हुआ था। 16 उपभोक्ताओं के बिल में त्रुटि थी, जिसे ठीक कर दिया गया है और सभी उपभोक्ताओं (Electricity Bill) को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *