पत्नी ने कहा था- रात में आने की जरूरत नहीं! सुबह घर लौटा तो चौंक गया पति, घर के बाहर…

The wife had said- there is no need to come at night! When the husband returned home in the morning, he was shocked, outside the house...
The wife had said- there is no need to come at night! When the husband returned home in the morning, he was shocked, outside the house…

मुरादाबाद। प्रेम-प्रसंग में घर में घुसकर प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर भाग निकला। तलाश में जुटी पुलिस ने देर शाम आरोपी असलम अंसारी उर्फ असलम खान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

सिकंदरपुर पट्टी निवासी आरोपी ने पूछताछ में घटना स्वीकार कर ली। बातचीत के दौरान विवाद के चलते हत्या की बात स्वीकारी। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जाएगा।

यह है पूरा मामला
मामला कटघर के बलदेवपुरी का है। चार बच्चों की मां परिवार संग यहां रहती थीं। पति ने बताया कि बुधवार को पत्नी की रिश्तेदारी में एक शादी थी। मुरादाबाद के ही एक गांव में बारात जानी थी।

पत्नी ने बारात में शामिल होने के लिए भेज दिया। यह भी कहा कि रात को वहीं रुक भी जाना। ठंड हो रही है, सुबह आराम से आना। बुधवार को ही रात करीब साढ़े सात बजे पत्नी ने फोन किया और चार्जर के बारे में पूछा।

पौने आठ बजे दोबारा फोन किया। फिर कहा कि रात में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रास्ता ठीक नहीं है वहीं रुक जाना और सुबह आराम से किसी के साथ घर आ जाना। सुबह भाई से पत्नी की हत्या की जानकारी मिली।

बच्चों को कमरे में बंद किया
घर पहुंचने पर बेटी ने बताया कि आरोपी असलम खान उर्फ असलम अंसारी नाम का युवक पिछले एक साल से आता-जाता रहता है। विरोध पर पत्नी व बच्चों को मारने की धमकी देता था। असलम ही रात को घर पर पहुंचा। बच्चों को नीचे के कमरे में बाहर से बंद कर दिया और पत्नी को ऊपर कमरे में लेकर चला गया।
रात नौ बजे तक बच्चों ने पत्नी की आवाजें सुनी, मगर दरवाजा बंद होने के चलते ऊपर नहीं जा सकीं। सुबह दरवाजा खोलने के लिए बच्चों ने पत्नी को कई आवाजें लगाईं लेकिन, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इस पर बच्चों ने खिड़की खोलकर आवाजें लगाईं, तब पड़ोसी ने दरवाजा खोला। बच्चे ऊपर पहुंचे तो पत्नी बेड के पास पड़ी थी। उनकी सांसें थम चुकीं थीं। आरोपी गायब था। हत्या की जानकारी पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, फोरेंसिक व टीम संग घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस पर आरोपी ने किया था फायर
शुरुआती जांच में ही महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उस पर मुहर भी लग गई। इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल ही दो टीमें लगाई गईं। देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी भागने की फिराक में है।

सटीक लोकेशन पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। रफातपुरा फ्लाईओवर के पास आरोपी ने पुलिस को देख फायर झोंका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर झोंका। पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। आरोपी को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके पास से बरामद तमंचा व बाइक कब्जे में ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *