बेंगलुरु में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के कदम के बाद उनके डिवॉर्स केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अतुल ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और ससुरालवालों की भी बखिया उधेड़ी है। इसके बाद पुलिस अतुल की बीवी निकिता सिंघानिया, सासा और साले को ढूंढ़ रही है, तीनों फरार हैं लेकिन जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा इंटेंस तरीके से निकिता तलाशी जा रही हैं जो पति के मरने के बाद एक बार भी सामने नहीं आई हैं। उनके घर से लेकर दफ्तर तक खंगाले जा रहे हैं।
अतुल सुभाष ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। वो अपने पीछे एक वीडियो भी छोड़कर गए थे जो ससुरालवालों पर बम बनकर फूटा। इसके बाद अतुल की पत्नी समेत ससुराल के 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी है, इससे पहले अतुल के साले और सासू मां को घर छोड़कर भागते हुए देखा गया था। हालांकि, अब तक उनकी पत्नी निकिता कहीं भी नजर नहीं आई हैं। निकिता को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने घर से लेकर ऑफिस तक हर मुमकिन जगह खंगाल डाली है।
निकिता बीते सोमवार से ऑफिस नहीं जा रही हैं, वहां कोई खोज-खबर भी नहीं दी है। घर से भी गायब हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि निकिता काफी समय से अतुल से अलग रह रही थीं और दोनों का बेटा उन्हीं के साथ रहता है। अपने आखिरी वीडियो में अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए अतुल ने बच्चा दादा-दादी को दे देने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक ना तो अतुल की बीवी नजर आई हैं और ना ही बच्चे का कोई अता-पता है। उधर बेटे को खोने के बाद अतुल की मां सुध-बुध खो चुकी हैं। उनके भाई विकास कुमार ने रो-रो कर बताया था कि निकिता ने ही कोर्ट में अतुल को आत्महत्या का सुझाव दिया था।