UP News : यूपी के किसान होंगे मालामाल, NHAI ने किए कई प्रोजेक्ट तैयार!

UP News : यूपी के किसान होंगे मालामाल, NHAI ने किए कई प्रोजेक्ट तैयार!

My job alarm – (UP highway news): उत्तर प्रदेश में अब लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने व प्रदेश (Uttar Pradesh news) के शहरों की दूसरे शहरों व राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। NHAI की ओर से अब प्रदेश में कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनके तहत नया फोरलेन व नए बाईपास भी बनाए जाएंगे। ये बाईपास बनने से जहां एक ओर लोगों की यात्रा सुगम होगी, वहीं किसानों की जमीनों के रेट भी हाई होंगे। सरकार की ओर से यह जमीन अधिग्रहण किए जाने के कारण अनेक किसानों को मालामाल होने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। आइए जानते हैं यूपी में ये बाईपास कहां-कहां बनेंगे।

 

इन शहरों को आपस में जोड़ेगा फोरलेन

 

उत्तर प्रदेश में बदायूं-बरेली से आगरा-मथुरा तक जाने वाले फोरलेन (Badaun-Bareilly four lane) मार्ग को बनाने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। एनएचएआइ (NHAI) ने इसके तहत बदायूं-बरेली के लिए 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों से भूमि खरीदने हेतु 1527 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। परियोजना (NHAI project in UP) में चार बाईपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं। फोरलेन बनने से यात्रा सुगम और तेज होगी। पूरी परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों की कई हेक्टेयर भूमि खरीदने की एनएचएआइ की योजना है। पूरा कार्य होने के बाद यह फोरलेन बदायूं, बरेली, मथुरा, आगरा सहित कई शहरों को आपस में जोड़ेगा।

NHAI ने अधिकारियों को लिखा पत्र

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस फोरलेन को बनाने के लिए भूमि खरीदने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस बारे में NHAI ने बदायूं और बरेली (Badaun to Mathura bypass) जिलों के भूमि अधिग्रहण अधिकारियों को पत्र भेजा है।एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार इसी माह भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भूमि के अधिग्रहण के लिए सरकार से स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। सरकार ने  बदायूं से बरेली (Badaun-Bareilly four lane kab tak bnega) होकर आगरा व मथुरा तक चार अलग-अलग चरणों में 216 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाने को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत तीन पैकेज में काम शुरू हो चुका है। अब पैकेज फोर के लिए बदायूं से बरेली तक के फोरलेन के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह करीब 39 किलोमीटर लंबाई पड़ती है।

सरकार की ओर से मिल चुकी मंजूरी-

इस फोरलेन प्रोजेक्ट के पैकेज फोर के बारे में एनएचएआइ अधिकारियों का कहना है कि इसमें लगभग 1,200 से ज्यादा किसानों की जमीन अधिग्रहित (farmers land acquired in Up) की जाएगी। पैकेज फोर में यह सड़कमार्ग बरेली से बदायूं तक बनेगा,  जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भूमि अधिग्रहण के लिए 1,500 करोड़ रुपये  से अधिक की राशि जारी कर चुके हैं। प्रोजेक्ट के दौरान यह बात सामने आई है कि परियोजना के तहत 530-बी पर पैकेज फर्स्ट आगरा एनएचएआइ व अन्य तीन पैकेज का काम बदायूं एनएचएआइ पूरा करेगा।इसमें चार बाईपास (uttar pradesh new bypass) और उनके आरओबी व अंडरपास हैं।

अलग-अलग चरणों में ऐसे होगा काम-

इस पूरे प्रोजेक्ट का कार्य चार चरणों  यानी पैकेज में होना है। पैकेज-वन में मथुरा से हाथरस तक, पैकेज दो में हाथरस से कासगंज तक, पैकेत तीन में कासगंज से  लेकर बदायूं तक फोरलेन बनना है। पैकेज फोर में बदायूं से बरेली तक फोरलेन (new four lane in UP)बनाया जाना है। इसमें बरेली में रिंग रोड से लेकर बदायूं तक करीब 39 किलोमीटर लंबा बाईपास भी बनेगा। हालांकि इस परियोजना के तहत चार बाईपास बनाए जाने हैं।

परियोजना का यह है पूरा ग्राफ –

पैकेज एक- 65 किलोमीटर
पैकेज दो- 57 किलोमीटर
पैकेज तीन- 56 किलोमीटर
पैकेज चार- 39 किलोमीटर

इतने आरओबी व अंडरपास बनेंगे-

पैकेज दो में 11 अंडरपास
पैकेज तीन में 8 अंडरपास
पैकेज चार में 11 अंडरपास

जल्द हो निर्माण कार्य शुरू-

इसके अलावा पैकेज तीन व चार में दो-दो आरओबी भी बनाए जाने हैं। NHAI अधिकारियों के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जमीन अधिग्रहण (fourlane project in UP)सहित सभी जरूरी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *