‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर कर बुरे फंसे अल्लू अर्जुन, बढ़ती ही जा रही मुश्किलें; अब CM लगा रहे गंभीर आरोप

Allu Arjun got into trouble after premiering ‘Pushpa 2’, his troubles are increasing; now CM is making serious allegations

CM Revanth Reddy Allegations On Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म पर मचा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन के साथ अल्लू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था, जिसमें एक्टर अचानक ही पहुंच गए थे, जिसके चलते उनको देखने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और एक 35 साल की महिला की मौत हो गई.

वहीं, उसका 8 साल का बेटा अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है. इसी बीच अब इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की परमिशन नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन उस सिनेमा घर में पहुंचे. लेकिन एक्टर ने इस आरोप का खंडन किया था. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी एक्टर थिएटर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा. एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाया गया.

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अल्लू पर लगाए गंभीर आरोप

जिसके बाद इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो का जिक्र किया. उन्होंने रोड शो आयोजित करने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करने के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया. हालांकि, मुख्यमंत्री के इन आरोपों के बाद एक्टर ने भी आनन फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इन सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि ये सच नहीं है. पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वे उसके निर्देशों के तहत इवेंट पर पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था.

अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी सफाई

अल्लू ने कहा, ‘अगर परमीशन नहीं होती, तो उन्होंने हमें वापस लौटने के लिए कहा होता और मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैंने उनकी बात मानी होती. इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई. मैं उनके निर्देश का पालन कर रहा था और ये रोड शो नहीं था’. अल्लू अर्जुन ने प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने को एक दुर्घटना बताया. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी गलत चीजें फैलाई जा रही हैं. ये सब गलत आरोप हैं. ये अपमानजनक है और चरित्र हनन है’.

अल्लू ने घटे हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही हैं. बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं’. महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी को दोष नहीं दे रहे है, क्योंकि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हालांकि, इस मामले में 13 दिसंबर, शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार भी किया गया था, जिसके बाद उसी दिन उनको तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी. लेकिन पेपर वर्क में देरी होने के चलते उनको एक पूरी रात जेल में काटनी पड़ी थी, जिसके बाद 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *