Pushpa 2 Peelings Song: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के साथ-साथ उसके सभी गाने भी फैंस को काफी पसंद आए।
फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की दमदार कैमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया। पुष्पा 2 के गाने ‘पीलिंग्स’ में दोनों ने शानदार मूव्स भी दिए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अल्लू और रश्मिका को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया गया। अब एक्ट्रेस ने बताया कि वह काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं।
गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने अपना अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि पीलिंग्स गाने की शूटिंग केवल 5 दिन में ही पूरी हो गई थी। रश्मिका ने कहा कि, ‘जब मैं इस गाने की शूटिंग कर रही थी तो ज्यादातर समय मुझे ऐसा लगा कि मैं अल्लू अर्जुन के ऊपर हूं। मुझे लिफ्टिंग से फोबिया है और पूरे गाने में लोग मुझे बार-बार लिफ्ट कर रहे थे जिससे मैं काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थी।’
रश्मिका मंदाना ने आगे कहा कि, ‘इस गाने में मैं पूरी तरह लिफ्ट ही की गई। मैं ये सोच रही थी कि मैं ये कैसे शूट करूंगी। लेकिन मैंने एक एक्टर के तौर पर अपना काम पूरा किया। मुझे अपने को-स्टार और डायरेक्टर पर पूरा भरोसा था। अगर मैं अपने रोल्स से दूर भागने लगूं मैं टाइपकास्ट हो जाऊंगी. और मैं ये नहीं चाहती हूं।’
बता दें कि, फिल्म पुष्पा 2 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। इससे पहले ये साल 2021 में रिलीज हुई थी। ऐसे में फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक फिल्म पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 10 दिनों में ही फिल्म ने भारत में 1000 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली। इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शुमार हो गई।