अतुल का पैसा किस पर उड़ाती थी निकिता सिंघानिया? क्या है लखनऊ के इस शख्स का गहरा राज

अतुल का पैसा किस पर उड़ाती थी निकिता सिंघानिया? क्या है लखनऊ के इस शख्स का गहरा राज

अतुल निकिता केस.

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच अभी जारी है. अतुल की पत्नी सहित तीन आरोपी पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे बेंगलुरु पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, अतुल के माता-पिता को इंतजार है तो बस इंसाफ का. इस बीच एक खबर ने सभी के होश उड़ा रखे हैं. अतुल ने जौनपुर कोर्ट को बताया था कि वो जब भी निकिता को पैसा भेजता था तो किसी आरजे सिद्दीकी नामक शख्स के अकाउंट में वो रकम ट्रांसफर होती थी.

आरजे सिद्दीकी कौन है? उसका अतुल-निकिता केस से क्या संबंध है? ऐसे ही न जाने कितने अनगिनत सवाल हैं जिन्हें पुलिस के साथ-साथ वो सभी लोग जानना चाहते हैं जिन्हें अतुल केस के बारे में पता है. अतुल ने जौनपुर कोर्ट में कहा था- मैं निकिता को जो भी पैसा भेजता हूं. वो RJ सिद्दीकी नामक शख्स के अकाउंट में जाता था. मैंने इस बारे में निकिता से पूछा. लेकिन उसने कभी भी मुझे ये नहीं बताया कि RJ सिद्दीकी है कौन जो कि लखनऊ में रहता है. उसने बेटे व्योम का बर्थडे भी इसी शख्स के घर पर जाकर मनाया था.

इस पर निकिता ने कहा था- न तो मेरा लखनऊ से कोई लेना देना है और न ही मैं किसी RJ सिद्दीकी को जानती हूं. अब सवाल ये भी है कि अगर निकिता इस RJ सिद्दीकी को नहीं जानती तो अतुल ने ऐसा आरोप उस पर क्यों लगाया था. अतुल तो खैर इस दुनिया में नहीं रहे, जो इस बारे में कुछ बता पाएंगे. लेकिन RJ सिद्दीकी को लेकर अब पुलिस जांच जरूर करने में जुटी है. बेंगलुरु पुलिस के अलावा यूपी की पुलिस भी इस केस की जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर RJ सिद्दीकी है कौन.

ये भी पढ़ें

एक और शख्स का लिया था नाम

इसके अलावा अतुल ने एक और शख्स का नाम निकिता केस में लिया था. ये नाम था रोहित निगम का. अतुल ने आरोप लगाया था कि निकिता का रोहित के साथ अफेयर है. इस पर भी निकिता ने सफाई दी थी. कहा था- रोहित मेरे पापा के दोस्त का बेटा है. 2021 में रोहित मेरे घर आता था. उस वक्त मेरी मां भी साथ होती थी. वो हमारा फैमिली फ्रेंड है. न कि मेरा बॉयफ्रेंड. अगर बॉयफ्रेंड होता तो मैं उसे अतुल के सामने क्यों घर पर बुलाती.

जेल में बंद है निकिता सिंघानिया

निकिता सिंघानिया पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. फिलहाल वो बेंगलुरु की जेल में बंद है. 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी. पत्नी निकिता, सास, साला और चाचा ससुर के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. फिर अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

31 दिसंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

इसी सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग की गिरफ्तारी हुई. फिर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया. 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, चौथे आरोपी यानि निकिता के चाचा को पुलिस गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *