केंद्रीय कर्मचारियों को डबल बोनजा, 2 भत्तों में बढ़ौतरी का नोटिफिकेशन जारी

7th pay commission allowances  : केंद्रीय कर्मचारियों को डबल बोनजा, 2 भत्तों में बढ़ौतरी का नोटिफिकेशन जारी

Himachali Khabar (7th pay commission) : केंद्र सरकार द्वारा महंगाई को देखते हुए साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाता है। कुछ माह पहले ही दिवाली के पास केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी की गई थी। 
इसके बाद अब फिर सरकार ने कर्मचारियों के 2 और भत्तों में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन (7th pay commission allowances notification) जारी कर बड़ी सौगात दे दी है। सरकार के इस फैसले का फायदा लाखों कर्मचारियों और पंशनर्स को होगा। 

 

केंद्रीय कर्मचारियों के इन दो भत्तों में की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार द्वारा सितंबर में नर्सिंग भत्ते (Nursing allowance Hike) और ड्रेस भत्ते के लिए योग्य व पात्र कर्मचारियों के लिए संशोधन किया गया था। सरकार ने 4 जुलाई 2024 को EPFO के लिए एक सर्कुलर को जारी किया था, जिसमें उन्होंने महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत होने के बाद, अन्य भत्तों (nursing and dress allowance update) को भी बढ़ाए जाने की मांग की थी। इस मांग में इन भत्तों को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की गई थी। इसको देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 17 सितंबर 2024 को ड्रेस भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

नर्सिंग भत्ते के तहत होंगे ये लाभ

केंद्र सरकार द्वारा ड्रेस भत्ते के अलावा नर्सिंग भत्ते (DA ke alawa baki allowance kon se hain) को भी बढ़ाया गया है। सरकार ने नर्सिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस फैसले का लाभ केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों के कर्मचारियों को दिया जाएगा। इसके अलावा एम्स नई दिल्ली (AIIMS Delhi), पीजीआईएमईआर (PGIMER) चंडीगढ़ और जेआईपीएमईआर (JIPMER) पांडिचेरी जैसे केंद्र सरकार से समर्थन प्राप्त करने वाले अस्पतालों में भी इसका लाभ होगा।

 

अक्टूबर में इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता

अक्टूबर माह में केंद्र सरकार(centeral government) ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया था। तब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद डीए (DA hike) बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। अब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees news) के दो और भत्ते में बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों के वेतन पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। इन दो भत्तों में नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ते (dress allowance hike)को शामिल किया गया है। इन भत्तों के बढ़ने से कर्मचारियों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *