जनरल बोगी में सिरगेट पीता नजर आया शख्स Image Credit source: Instagram
अगर भारतीय ट्रेन में सीट के लिए सबसे ज्यादा कहीं मारामारी देखनी को मिलती है तो वो है जनरल कोच..! ये एक ऐसी जगह है जहां इंसानों को जानवरों की तरह ठूंसा जाता है, ताकि किसी तरह से वहां बैठने के लिए सीट मिल जाए और यात्री किसी भी तरह अपनी मंजिल तक पहुंच जाए. ये एक ऐसा कोच भी है. जहां रेलवे के सारे नियम खत्म हो जाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
अब यूं तो भारतीय रेलवे ने ट्रेन के अंदर धूम्रपान पर सख्त पाबंदी लगाई हुई है. पूरे ट्रेन में आप कहीं भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं कर सके हैं. अगर आप कुछ ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपके ऊपर 100 से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों को सिगरेट की ऐसी तलब होती है कि यात्रियों के बीच बैठकर सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक यात्री जनरल कोच के अंदर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Kalesh over Smoking Cigarette inside Train: pic.twitter.com/WCvJec6xGb
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 22, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स खिड़की के पास बैठकर मजे से सिगरेट सुलगाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इसी दौरान नीचे खड़ा एक शख्स उसका वीडियो बनाना शुरू कर देता है और उसे धमकाता हुआ बोगी के अंदर घुस जाता है और जमकर उसे खरी-खोटी सुनाता है. करीब 55 सेकंड की इस वीडियो में वो कहता है कि अगले स्टेशन पर तुम्हारी वीडियो GRP को भेज रहे हैं और इसी से के साथ ये वीडियो यही खत्म हो जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ जनरल कोच में आप इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इन लोगों के ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाना चाहिए.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ बगल में बैठे लोगों को भी इसका विरोध करना चाहिए था.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.