पिता ने बेटे की गर्लफ्रेंड से रचाई शादी (सांकेतिक)Image Credit source: Pexels
कहते हैं कि प्यार में विश्वासघात से अधिक पीड़ादायक और कुछ भी नहीं है. लेकिन क्या हो जब, इस रिश्ते में तीसरा शख्स और कोई नहीं बल्कि अपना ही पिता हो. चीन से ऐसी ही एक लव स्टोरी सामने आई है, जिसके बारे में जानकर लोग दंग रह गए हैं. यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे को यह कहकर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए राजी किया कि वह परिवार के लायक नहीं है. लेकिन बाद में बेटे को यह जानकर गहरा सदमा पहुंचा कि जब उसने देखा कि पिता ने उसी लड़की से शादी रचा ली है, जिसे वह नापसंद करते थे.
बात हो रही है 63 वर्षीय लियू लियांगे की, जो ‘बैंक ऑफ चाइना’ के पूर्व चेयरमैन हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व बैंकर की यह चौथी शादी है और हर बार उन्होंने कम उम्र की महिला को चुना है. लियु की चौथी पत्नी से पहली मुलाकात तब हुई, जब बेटे ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में परिवार से मिलवाया था.
बेटे की गर्लफ्रेंड से ही रचा ली शादी
हालांकि, तब लियु ने यह कहकर बेटे को यह रिश्ता खत्म करने के लिए मनाया कि वह लड़की उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के लिए उपयुक्त नहीं है. जिसके बाद बेटे ने दुखी होकर ब्रेकअप कर लिया. लेकिन छह महीने बाद ही उसे तब गहरा सदमा पहुंचा, जब उसने पाया कि पिता ने उसी लड़की से शादी कर ली, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि वह उन्हें पसंद नहीं है. ये भी देखें: जिंदा नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए कीं 7 डरा देने वाली भविष्यवाणियां
करप्शन के आरोप में सुनाई गई मौत की सजा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लियु को करप्शन के आरोप में नवंबर में मौत की सजा सुनाई गई. चूंकि, उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और घूस ली गई अधिकांश प्रॉपर्टी बरामद कर ली गई, इसलिए उन्हें दो साल बाद फांसी की सजा दी जाएगी. पूर्व बैंकर लियु पर 121 मिलियन युआन (यानि 141 करोड़ रुपये से अधिक) से अधिक की रिश्वत लेने और अवैध तरीके से 3.32 बिलियन युआन (यानि लगभग 3,735 करोड़ रुपये) अधिक लोन जारी करने का आरोप था.
बदनाम बैंकर की रोमांटिक लाइफ
इसके बाद पता चला कि लियु एक करप्ट बैंकर तो था ही, उसकी रोमांटिक लाइफ भी उतनी ही विकृत थी. बताया जाता है कि उन्हें शुरुआती कामयाबी अपनी पहली पत्नी के प्रभाव के कारण मिली, जो एक उच्च पदस्थ अधिकारी की बेटी थीं. लेकिन पहचान मिलते ही लियु ने पत्नी को ताक दे दिया और अपनी छोटी मालकिन से शादी कर ली. यही नहीं, लियु पर यह भी आरोप है कि वह दफ्तर में अपनी कई महिला अधीनस्थों से अंतरंग बातचीत करता था.