इस कंपनी के शेयर में आई तेजी की वृद्धि, निवेशक हुए मालामाल, एक साल में दिया है अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न, शेयर खरीदने की लूट मची।
Suzlon: हाल ही में Inox Wind कंपनी के शेयर में तेजी की वृद्धि देखी जा रही है जो केवल तेजी ही नहीं बल्कि तक तूफानी तेजी है। कम्पनी के बेहतर काम और समय पर ऑर्डर पूरा करने की वजह से इसे लगातार ऑर्डर मिलते जा रहें हैं इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होती जा रही है। इनबॉक्स विंड लिमिटेड को हाल ही में एक कंपनी द्वारा बड़ा ऑर्डर दिया गया है। इस ऑर्डर के बारे में कंपनी द्वारा इसी मंगलवार को बताया गया है। आपको बता दें एक साल के भीतर इस कम्पनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है।
ये है ऑर्डर की जानकारी
आपको बता दें इनबॉक्स विंड कंपनी एक बड़ा काम करने जा रही है। बीएसई फाइलिंग के तहत, inox wind कंपनी उपकरणों के उत्पादन एवं वितरण का काम तो करेगी ही साथ ही पोस्ट कमीशनिंग, मल्टी ईयर ऑपरेशंस तथा मेंटेनेंस की सुविधा भी प्रदान करेगी। यह काम मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र जैसे राज्यों में किया जाएगा।
कंपनियों ने की है साझेदारी
इन दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी से दोनों को ही फायदा हुआ है। इसके तहत इनबॉक्स विंड को और उपकरण बेचने का मौका मिला है ततः इंटीग्रम एनर्जी को बेहतर गुणवत्ता के उपकरण प्राप्त होंगे। इससे दोनों कंपनियों के बीच मजबूत साझेदारी हो जाएगी। दोनों कंपनियों के सीईओ इस बात की ख़ुशी जाहिर कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें – ग्रीन स्टॉक KP Green को मिला 53 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर में उछाल
पिछले महीने मिले कंपनी को ऑर्डर
इसी वर्ष 2024, जुलाई के महीने में कंपनी को पवन ऊर्जा बनाने के लिए बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 200 मेगावाट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह परियोजना गुजरात एवं राजस्थान में शुरू होगी। कंपनी को यह ऑर्डर उसके द्वारा किये गए बेहतर कार्य की वजह से मिला है। इसलिए एक्सपर्ट भी उम्मीद कर रहें हैं कि इस कंपनी के स्टॉक निवेशकों को भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। लोग कंपनी के शेयर बाय कर रहें हैं जिसके कारण कंपनी के शेयर में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी आ गई है।