RBI ने जारी की देश के सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

RBI ने जारी की देश के सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट, इनमें कभी नहीं डूबेगा ग्राहकों का पैसा

My job alarm (safest bank in india rbi list) : आज के समय में अधिकतर लोगों के बैंक खाते हैं। इन करोड़ों बैंक खाताधारकों को सभी बैंकों पर आंख मुंद कर विश्वास है। लेकिन सभी ये नहीं जानते कि कौनसे बैंक ग्राहकों के लिए ज्यादा सेफ (safe banks) हैं। वैसे तो सभी बैंक ही आरबीआई (reserve bank of india) के निमयों के तहत काम करते हैं और आरबीआई के नियम (RBI Rules) उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ बैंक को सेफ बैंक की श्रेणी में माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक इस श्रेणी में आते हैं और क्यों उनको सेफ बैंक की श्रेणी में रखा गया है। 
 
करोड़ों उपभोक्ता बैंकों से लेनदेन करते हैं। ऐसे में लोग अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों में रखते हैं। ये सेविंग अकाउंट (savings account) में या फिर एफडी या अन्य निवेश के रूप में रखे जाते हैं। अब सवाल आता है कि अगर हम बैंक में रुपये रखते हैं तो बैंक डूब गया तो हमें क्या रुपये मिलेंगे? हां आरबीआई (RBI safe banks) के नियमों के अनुसार हमें रुपये तो मिलेंगे, लेकिन अब सवाल आता है कि क्या सारा पैसा मिल जाएगा। तो इस सवाल का जवाब है कि सारा पैसा मिले ये जरूरी नहीं है। 

 

बैंक डूबा तो अधिकतम 5 लाख रुपये मिलेंगे

बैंकों की ओर से इंश्योरेंश दिया जाता है। जिसके तहत आपको अधिकतम 5 लाख रुपये ही मिल सकते हैं। ऐसे में आपके कितने ही रुपये जमा हो, अधिकतम पांच लाख ही मिलेंगे। पांच लाख से कम है तो वो आपको मिल जाएंगे। इसलिए आपको इस जोखिम से बचना है तो आपको देश के सेफ बैंकों की सूची (safe banks of India) को जरूर देख लेना चाहिए। ताकि आप इस जोखिम से कुछ हद तक बच जाएं।  

 

3 बैंकों को RBI ने बताया सेफ

हम अपनी मेहनत की जमा पूंजी बैंकों में जमा कराते हैं तो बैंक हमें इंश्योरेंस जरूर देते हैं, लेकिन ज्यादा रुपये जमा करा रहे हैं तो ये इंश्योरेंश हमारे लिए नाकाफी हैं। इसलिए हमें ऐस बैंक रुपये रखने चाहिए जो आरबीआई के अनुसार सुरक्षित श्रेणी में हो। देश में तीन बैंक ऐसे हैं। 
RBI के डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (D-SIBs) के अंतर्गत तीन बैंक आते हैं। ये बैंक डूबने भी है तो सरकार की ओर से बैंकों को डूबने से बचाने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। इन बैंकों के डूबने का मतलब अर्थव्यवस्था का तबाह होना माना जाता है। ये बड़ बैंक और सेफ बैंक माने गए हैं।

एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंक सबसे सेफ

आरबीआई की ओर से जारी सुरक्षित बैंकों की सूची में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंक (safe Private bank) शामिल है। इसमें सबसे पहला बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। इसमें कुछ साल पहले ही स्टेट बैंक ऑफ पटियाला भी मर्ज हुआ था। 

इसमें बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) है। वहीं तीसरा बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक है। इस सूची में पंजाब नैशनल बैंक भी अच्छी रैंकिंग पर है। 2015 में इस लिस्ट को जारी किया गया था। इमसें 2017 में एचडीएफसी बैंक जारी किया गया था। 

बता दें कि आरबीआई (RBI safe bank) की ओर से बकेट सिस्टम चलता है। जिसमें पांच बकेट बनाई गई हैं। इनमें सबसे सुरक्षित बैंक पांचवीं बकेट वाले बैंक माने जाते हैं। वहीं पहली बकेट में कम सुरक्षित बैंक होते हैं। आपसी मुकाबले में सबसे सुरक्षित बैंक एसबीआई है। घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंक (Domestic Systemically Important Banks/D-SIBs) सूची में वो बैंक होते हैं जिनकी संपत्ति जीडीपी का दो प्रतिशत हो। इसलिए ये अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण बैंक माने जाते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *