कश्मीर में हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ सकती है ठंड, देखें वीडियो

कश्मीर में हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ सकती है ठंड, देखें वीडियो

Cold Wave in Kashmir Valley: देश में इन दिनों भयंकर बर्फबारी हो रही है. आज कश्मीर के कई हिस्सों में आज भयंकर बर्फबारी हुई. घाटी के कई हिस्सों में तामपान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों अनुसार गुलमर्ग, बांदीपुरा, कुपवाड़ा के इलाकों में बर्फबारी हुई है. उन्होंने बताया की श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाके में भी बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण अब मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू में हल्की बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी और बिहार सहित उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. श्रीनगर के डल झील में भी बर्फ की चादर जम गई है.

यह भी पढ़ें.. Weather Forecast: दिल्ली में बारिश का अलर्ट, झारखंड में भी बरसेंगे बदरा, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें अपने शहर का हाल

बर्फबारी के बाद सैलानियों में खुशी की लहर

जम्मू में पहली बर्फबारी के बाद वहां के फेमस जगह पटनीटॉप में सैलानियों की खुशी बढ़ गई है. इसके बाद वहां घूमने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. बर्फ की सफेद चादर ने कश्मीर की सुंदरता को बढ़ा दिया है. बर्फबारी के कारण कारोबारियों में भी खुशी है कि इससे सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. बर्फबारी के कारण जम्मू के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चल गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक यहां के तापमान में सुधार हो सकता है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली में कब तक होगी बारिश? मौसम विभाग का आया अपडेट

यह भी पढ़ें.. Weather Forecast Today: उत्तर भारत में शीतलहर और बारिश, कश्मीर से राजस्थान तक मौसम का बदला मिजाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *