नए साल में आसमान छुएंगे सोने चांदी के भाव, बाजार में आई तेजी, जानें आज का रेट

Gold and silver prices will skyrocket in the new year, market is on the rise, know today's rateGold and silver prices will skyrocket in the new year, market is on the rise, know today's rate

भोपाल. दुनिया नए साल 2025 के जश्न में डूबी है. इसी बीच देशभर में क्रिसमस के बाद से ही सोने-चांदी के कारोबारी दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जो आज शुक्रवार (3 जनवरी) को भी जारी है. सोने की चमक में पिछले दो हफ्तों से भयंकर गिरावट जारी थी, जो अब बढ़ने लगी है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है और देशभर में खरमास के चलते शादियों के सीजन में हाल्ट लग हुआ है, जिसके कारण सोने चांदी के कारोबार में काफी कमी आई है. इसके साथ ही अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव का भी सोने के बाजार में खासा असर पड़ा है. इसी वजह से सोने चांदी के भाव में लगातार अस्थिरता देखी जा रही है.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को भी काफी हलचल नजर आई है. नए साल के दूसरे ही दिन दुनिया में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में तेजी और फिर नरमी आने के साथ दिखने लगा है. देशभर में बीते दिन सोने के दामों में तेजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना सस्ते भाव पर मिलने लगा है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आज गोल्ड मार्केट में तेजी का ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड डिफेंसिव मोड में बना हुआ है.

नए साल में सोने की मजबूती

दुनिया नए साल 2025 के जश्न में डूबी हुई है और जोरों-शोरो से सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में हुए फैसलों का असर सोने और चांदी के दाम में कमी आने के साथ दिखने लगा है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट के लिए गुरुवार काफी हलचल भरा दिन था. भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम में आज शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना 10 रुपए बढ़कर 78 हजार 160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 78,000 रुपए टच कर गया है.

चांदी की सफेदी में साल के पहले दिन ही गिरावट

देशभर में आज चांदी के दाम 88 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं. सफेद मेटल के दामों में आज बीते दिन के मुकाबले कोई बदलाव दर्ज नही हुआ है. शादियों के सीजन में हाल्ट और लगातार मजबूत होते डॉलर का असर इसके रेट में कई दिनों से उतार-चढ़ाव के रूप में देखा जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के चढ़ते-गिरते भाव का असर पड़ रहा है.

22-24 कैरेट सोने की चमक नए साल में घटी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सोने के शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी है, जिसके बाद भोपाल (Bhopal Sone Ka Bhav) में 22 कैरेट सोने की कीमत 72 हजार 190 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. वहीं, इंदौर में भी इसकी कीमत भोपाल के बराबर ही दिखी है. देशभर में आज 24 कैरेट सोने के दामों में भी तेजी आई है. बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां सबसे प्योर 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोना 78 हजार 160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है. इसी के साथ इंदौर में 24 कैरेट के दाम 78 हजार के करीब हैं. एक्सपर्ट की माने तो सोने के भाव में अब स्थिरता देखने को मिल सकती है.

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

News18 हिंदी आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.

नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *