दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट, केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, जानें कौन-कहां से प्रत्याशी?…

Delhi BJP Candidate First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने करोल बाग से दुष्यंत गौतम को टिकट दिया है। जबकि अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से टिकट दिया है। पार्टी ने बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया को मैदान में उतारा है। क्रम संख्या […]
दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट, केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, जानें कौन-कहां से प्रत्याशी?…

Delhi BJP Candidate First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने करोल बाग से दुष्यंत गौतम को टिकट दिया है। जबकि अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से टिकट दिया है। पार्टी ने बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया को मैदान में उतारा है।

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्र का नामप्रत्याशी का नाम
1आदर्श नगरराज कुमार भाटिया
2बादलीदीपक चौधरी
3रिठालाकुलवंत राणा
4नागंलोई जाटमनोज शौकीन
5मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
6रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
7शालीमार बागरेखा गुप्ता
8माॅडल टाउनअशोक गोयल
9करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
10पटेल नगरराज कुमार आनंद
11राजौरी गार्डनमनजिंदर सिंह सिरसा
12जनकपुरीआशीष सूद
13बिजवासनकैलाश गहलोत
14नई दिल्लीप्रवेश सिंह वर्मा
15जंगपुरातरविंदर सिंह मारवाह
16मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
17आरके पुरमअनिल शर्मा
18महरौलीगजेंद्र यादव
19छतरपुरकरतार सिंह तंवर
20अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
21कालकाजीरमेश बिधूड़ी
22बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
23पटपड़गंजरवींद्र सिंह नेगी
24विश्वास नगरओमप्रकाश शर्मा
25कृष्णा नगरअनिल गोयल
26गांधी नगरअरविंदर सिंह लवली
27सीमापुरीसुश्री रिंकू
28रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
29घोंडाअजय महावर

बीजेपी ने मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। रेखा गुप्ता को पार्टी ने पहली बार मैदान में उतारा है। वहीं माॅडल टाउन से अशोक गोयल, पटेल नगर से आप छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया है।

बता दें कि बीजेपी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह को उतारा है। जबकि विश्वास नगर से पार्टी ने एक बार फिर लगातार जीत दर्ज कर रहे ओमप्रकाश शर्मा पर भरोसा जताया है। वहीं घोंडा से अजय महावर एक बार फिर मैदान में होंगे। यह सीट भी बीजेपी की परंपरागत सीट रही है। पटपड़गंज विधानसभा सीट से पार्टी ने आप के अवध ओझा के सामने रवींद्र सिंह नेगी को उतारा है।