BSNL के छोटू प्लान ने JIO-AIRTEL का छुड़ाया पसीना, रिचार्ज कराते ही मिल रहीं बंपर सुविधाएं

 

कई महीनों से जियो-एयरटेल और वीआई (Jio-airtel and vi) यूजर्स महंगे
प्लान्स होने से काफी परेशान हैं. सभी मोबाइल यूजर्स का ध्यान अब स्सते
प्लान की तरफ है. जानकर खुशी होगी कि अब भारत की सरकारी टेलीकॉम (telecom
company) कंपनी BSNL (bsnl) के प्लान पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसकी वजह
बाकी कंपनियों के मुकाबले कीमतें कम होना माना जा रहा है.

BSNL के
कुछ ऐसी प्रीपेड प्लान (prepaid plan) हैं जो यूजर्स का दिल जीत रहे हैं,
जहां लोगों को तमाम बड़े फायदे मिल रहे हैं. एक प्रीपेड प्लान (prepaid
plan) तो ऐसा है जिसकी कीमत प्रतिदिन 3 रुपये से कम है और सुविधाएं बंपर
मिल रही हैं. यूजर्स ऐसे प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) कराकर बंपर लाभ
ले सकते हैं जो मौका हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. इस प्लान की कीमत
कितनी और क्या सुविधाएं हैं, यह नीचे आर्टिकल में विस्तार से जान सकते हैं.

397 रुपये का रिचार्ज प्लान जीत रहा दिल

सरकारी
टेलीकॉम कंपनी BSNL का ऐसा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) जिसकी कीमत 397
रुपये निर्धारित की गई है. इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को
छप्परफाड़ सुविधाएं मिल रही हैं. रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 5 महीने की
वैलिडिटी प्रदान की जा रही है. एक रिचार्ज करने के बाद 150 दिन तक की
वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है.

प्लान में यूजर्स को
30 दिन के लिए देशभर में अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग और फ्री रोमिंग कॉल का लाभ
मिलेगा. इसके अलावा वैलिडिटी और कॉलिंग के साथ इसमें यूजर्स के लिए हाई
स्पीड डेटा भी प्रदान किया जा रहा है. 30 दिन यानी एक महीने तक यूजर्स को
रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है. अतिरिक्त 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिल रहा
है. यूजर्स जल्द रिचार्ज कराकर लाभ ले सकते हैं.

215 रुपये वाला प्लान भी गजब

BSNL
का 215 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) भी यूजर्स के दिल पर राज
कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2जीबी डेटा दिया जाता है. एक महीने
की वैलिडिटी भी प्रदान की जा रही है. इस हिसाब से महीने का 60GB डेटा भी
दिया जा रहा है. यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री एसएमएस और
फ्री रोमिंग के लाभ भी मिलेंगे जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *