Huawei Watch GT 5 Pro स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में
लॉन्च हो गया है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में Huawei Watch GT 5 पेश की
थी। अब इसका प्रो वेरिएंट लाया गया है। इस स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन की
कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच सिंगल साइज में आई है। इसमें
AMOEDL डिस्प्ले दिया गया है। Honor की इस स्मार्टवॉच में 100 से भी ज्यादा
स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। आइये, इसकी कीमत जानते हैं।
Honor Watch GT 5 Pro Specs
Honor Watch GT 5 Pro
स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का
सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एक ही 46mm साइज में आई है। वॉच
में Always on Display सपोर्ट और 466 x 466 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले
दिया गया है। इसमें 11 नए वॉच फेस थीम मिल रही है। इसे दो वेरिएंट में लाया
गया है, जिसमें स्पोर्ट्स और टाइटेनियम शामिल है। स्पोर्ट्स एडिशन को
ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और दूसरे वेरिएंट को टाइटेनियम और क्रीमी फिनिश के
साथ लाया गया है। वॉच में BT कॉलिंग सुविधा भी मिलती है।
इस प्रो वेरिएंट में सनफ्लावर पोजिशन सिस्टम, एक्टिविटी रिंग 2.0, 100
से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। साथ ही, वॉच में प्रोफेशनल्स के लिए एक
डेडिकेटेड गोल्ड कोर्स मोड भी मिलता है। यह मोड 15,000 से ज्यादा गोल्फ
कोर्स के साथ-साथ बेहतर ट्रेल रन मोड और फ्री डाइविंग मोड को सपोर्ट करता
है। बेस मॉडल की तरह ही वॉच जीटी प्रो में हुवावे ट्रूसेंस भी है, जो
चलते-फिरते यूजर की सेहत और फिटनेस के 60 इंडिकेटर देता है। इस वॉच को एक
बार फुल चार्ज करने पर यह वॉच 14 दिनों तक चलेगी।
Honor Watch GT 5 Pro Price
Huawei Watch GT 5 Pro स्मार्टवॉच
की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। यह कीमत वॉच के स्पोर्ट्स एडिशन की है।
वहीं, वॉच का क्लासिक टाइटेनियम वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस
स्मार्टवॉच को Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।