मॉडर्न युग में ऑनलाइन पेमेंट्स (online payments) का क्रेज लगातार
विस्तार करता जा रहा है. अब भारत की एक बड़ी आबादी यूपीआई से पेमेंट (upi
payments) करना सुरक्षित समझ रही है, जिससे कैश रखने की भी सब टेंशन खत्म
हो जाती है. क्या आपको पता है कि 31 दिसंबर के बाद यानी एक जनवरी 2025 से
कुछ महत्वपूर्ण नियम बदलने जा रहे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) ने
UPI 123 Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट (transaction limit) बढ़ाने का फैसला कर
लिया है. अगर किसी वजह से डेडलाइन में बदलाव नहीं किया गया तो फिर UPI 123
Pay के माध्यम से यूजर्स 5000 रुपये की बजाय अब 10 हजार रुपये तक की UPI
पेमेंट करने का काम कर सकेंगे. यह यूजर्स को बंपर फायदा देखने को मिलेगा.
अब तक यह लिमिट कुल 5,000 रुपये है. अब सभी यूजर्स को 1 जनवरी का बड़ी हूी
बेसब्री से इंतजार है.
UPI 123PAY से जुड़ी जरूरी बातें
UPI
123 PAY फीचर फोन पर एक सर्विस मिलती है, यह बिने इंटरनेट कनेक्शन
(internet connection) के काम करती है, जो अकाउंट को बहुत सेफ रखती है. UPI
123 Pay के जरिये पेमेंट के चार मुख्य ऑप्शन हैं (UPI 123Pay Payment
Modes) IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी
जैसी सुविधाएं हैं.
इसके साथ ही नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
ने इस नये नियम को लागू करने के लिए 1 जनवरी 2025 निर्धारित कर रखी है. यह
फैसला यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं, इसमें कुछ नए
फीचर्स जोड़ने का काम किया जाएगा. इसमें यूजर्स को ओटीपी (otp) की भी जरूरत
पड़ेगी.
बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं पैसे
क्या
आपका पता है कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक बैंकिंग सिस्टम माना
जाता है. इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की
सुविधा प्रदान करता है. इसके माध्यम से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे
ट्रांसफर करने का काम किया जा सकता है.
इसके साथ ही UPI की सुविधाओं
को जानकर बहुत से लोग खुश हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं. कई लोग बैंक
अकाउंट भी खाली करवा चुके हैं. इसलिए कुछ सावधानी भी बरतने की जरूरत हैं.
यूजर्स को बड़ा नुकसान भी होने की संभावना रहती है.