BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने सस्ते रिचार्ज
प्लान्स के लिए जानी जाती है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कंपनी ने
अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी एक
सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जो कि यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा
बेनेफिट प्रोवाइड कर रहा है। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत 300 रुपये
से कम है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से
जुड़ी डिटेल्स।
BSNL 120GB Data Offer
ऑफर की बात करें, तो BSNL
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए इस ऑफर की जानकारी दी
है। खास बात यह है कि यह ऑफर क्रिसमस के समय पर पेश किया गया था, जो कि
न्यू ईयर तोहफे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के पोस्ट के
मुताबिक, यह ऑफर 16 जनवरी 2025 तक वैध रहने वाला है।
Offer
ऑफर की बात करें, तो BSNL के इस प्लान की कीमत 277 रुपये है, जो कि 60
दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 120GB डेटा का
एक्सेस मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले 120GB
डेटा को यूजर्स पूरे 60 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा कोटा खत्म होने
के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है।
TRENDING NOW
यूजर्स इस प्लान को BSNL Self Care ऐप के जरिए एक्टिवेट करा सकते हैं।
इसके अलावा, आप BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी इस प्लान को रिचार्ज
करा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान सर्विस वैलिडिटी
प्रोवाइड नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को इस्तेमाल करने के
लिए आपको एक एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होगी। अगर आपके पास सर्विस
वैलिडिटी प्लान नहीं होगा, तो आप इस वाउचर को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।