ध्रुव राठी ने बर्फ में लगाई ‘डुबकी’Image Credit source: Instagram/@dhruvrathee
हाल ही में क्रिसमस के मौके पर दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में डुबकी लगाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब कुछ वैसा ही स्टंट मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने किया है. माइनस 10 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में बर्फ की मोटी परत में छलांग लगाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जो उनके प्रशंसकों को खूब रोमांचित कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में ध्रुव राठी बर्फीली वादियों में केवल शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. बर्फ की मोटी परत में छलांग लगाने से पहले वह अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रशंसकों से कहते हैं, ‘दोस्तों बाहर का तापमान है माइनस 10 डिग्री. बर्फ भी गिर रही है और चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. आइए एक छलांग मारते हैं इस बर्फ के अंदर.’
हालांकि, यूट्यूबर ने लोगों को वॉर्निंग देते हुए बताया कि इससे हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट होने का खतरा है. इसलिए इसे बिना ट्रेनिंग और सुपरविजन के बिल्कुल भी अटेम्प्ट न करें. वहीं, पहले से कोई बीमारी है, तो फिर इससे दूर ही रहें. ये भी देखें: इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं सुसाइड! वायरल हुआ बकरी का शॉकिंग Video
वीडियो में आप देखेंगे कि छलांग लगाते ही ध्रुव राठी लगभग दो फीट बर्फ के भीतर धंस जाते हैं. इसके बाद कहते हैं, वैज्ञानिक रूप से इस पर ज्यादा अध्ययन नहीं किया गया है, लेकिन साइकोलॉजिकली मुझे ऐसा करने पर काफी इंस्पिरेशन और मोटिवेशन मिलती है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अब ध्रुव राठी ने बर्फीली वादियों में किया स्टंट
उन्होंने कहा, नॉर्मली मैं ऐसा ठंडे पानी में करता हूं. लेकिन आपको ऐसे बर्फ में कूदने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो घर में ही ठंडे पानी के शावर में ऐसा कर सकते हैं. फिर आप देखना कि इससे मेंटली क्या इफेक्ट होता है और कितनी मोटिवेशन मिलती है.
@dhruvrathee इंस्टा हैंडल से शेयर हुई क्लिप को अब तक 9 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बौछार हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, भाई साहब इतनी ठंड में स्नान, मैं तो हफ्ते भर नहाता नहीं हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, आपको देखकर ही कंपकंपी छूट रही है. पता नहीं लोग ऐसा कर कैसे लेते हैं.