Solar CCTV Camera: किसी घर या वर्कप्लेस की सेफ्टी को सीसीटीवी से पुख्ता कर सकते है। अब नए सोलर सीसीटीवी कैमरे से आप किसी भी जगह से लाइव वीडियो देखने के साथ ही वहां बातचीत भी कर सकते है।
सबसे बढ़िया सोलर CCTV कैमरा
किसी भी जगह की सुरक्षा के लिए सोलर CCTV कैमरा का प्रयोग किया जा सकता है, इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग बढ़ने लगा है, इन्हें लगाकर घर, आफिस, शॉप और दूसरी जगहों की सेफ्टी इंश्योर की जाती है। ऐसे में इन कैमरों को लगाकर जगह और वहाँ रखे समान की चिंता नहीं रहती है, यूजर कोई अन्य काम बेफिक्र हो कर सकता है।
सोलर CCTV कैमरा सोलर उपकरणों में एक आधुनिक उपकरण है, इसका प्रयोग कर के बिना ग्रिड बिजली के भी 24×7 प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग क्राइम को रोकने के लिए किया जा सकता है।
अच्छे सेफ्टी के फीचर्स
- सोलर सीसीटीवी कैमरों का नया मॉडल एक्टिव पिक्सल है, जो एक अच्छा और शानदार ऑप्शन है।
- ये सोलर पैनल, इनबिल्ड सोलर बैटरी और नाइट सेंसर आदि के साथ में उपलब्ध रहते हैं। वायरलेस कर के भी यूज कर सकते हैं।
- ये कैमरा रात के समय पर भी अच्छे से कैप्चरिंग का काम कर पाता है।
- इसमें एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगा है।
- रिमोट लोकेशन से ही उस जगह की लाइव इमेज और विडियो को देखकर आवाज सुन सकते हैं, जिससे सुरक्षा को बहुत बढ़ाया जा सकता है। अब किसी भी जगह में रहकर आप स्थान को सुरक्षित रख सकते हैं।
- कैमरे में ड्यूल इंटरकॉम फीचर है, जिससे उस जगह की बातों को भी सुना जा सकता है।
यह भी पढ़े:- देखें Exide 6kW सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा
आसान इंस्टॉलेशन और अच्छी सिक्योरिटी
इस सीसीटीवी सोलर कैमरे में WiFi की सुविधा दी गई है, साथ ही यह वाटरप्रूफ है, ऐसे में ये आउटर में काफी यूजफुल रहता है। Wifi तकनीक से यूजर दूर से ही लाइव वीडियो देख सकते हैं। ऑडियो कम्युनिकेशन होने से उसी टाइम पर आवाज भी सुन सकते हैं।
इस कैमरे में अच्छी क्वालिटी के माइक्रोफोन और स्पीकर्स इंस्टाल हैं, इससे आपकी जगह को सुरक्षा और विश्वास मिलता है। वायरलेस होने से ये सुरक्षा नेटवर्क को और आसान बना देती है। इसको किसी भी जगह आसान तरीके से इंस्टाल किया जा सकता है।