DA Hike Update : महंगाई भत्ते को लेकर स्थिति साफ, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी

DA Hike Update : महंगाई भत्ते को लेकर स्थिति साफ, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी

Himachali Khabar – (ब्यूरो)। जनवरी 2025 में बढ़ाए जाने वाले डीए को लेकर सरकार ने अपडेट दिया है।इसके अनुसार अब कर्मचारियों के मिलने वाले महंगाई भत्ते (dearness allowance) को जल्द ही बढ़ाया जा सकता है। डीए में बढ़ोतरी के साथ-साथ कर्मचारियों को वेतन में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। डीए के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों (Central government employees) के न्यूनतम वेतन में 7 हजार 500 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके साथ ही में पेंशनर्स की पेंशन को भी बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। 

 

 

साल में 2 बार बढ़ाया जाता है डीए-

 

ये भी पढ़ें – Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

 

 

केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को मिलने वाले डीए को साल में दो बार संशोधित किया जाता है।  सरकार द्वारा ये बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के छह महीने के आंकड़ों को देखकर ही की जाती है। सरकार द्वारा की गई इस वृद्धि की वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होता है। केंद्र सरकार की ओर से डीए में पहली बढ़ोतरी जनवरी में की जाती है वहीं दूसरी बढ़ोतरी जुलाई मे की जाती है।

 

जानिये कब होगी डीए की घोषणा-

सरकार द्वारा की गई इस बढ़ोतरी का ऐलान मार्च और अक्टूबर (AICPI index in October) के आसपास किया जाता है। अगर साल 2024 की डीए बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत तो जुलाई से 3 प्रतिशत डीए बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 53 (DA) प्रतिशत हो गया है। जिसके बाद अगली वृद्धि जनवरी 2024 में की गई थी। अब जल्द ही नए डीए की घोषणा सरकार कर सकती है। यह फरवरी में बजट पेश करने के दौरान भी हो सकती है।

जनवरी माह के डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी-

फिलहाल केंद्रीय सरकार के 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों (Central goverment News) और 68 लाख पेंशनरों को 53 प्रतिशत की डीए बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद अब अगला डीए जनवरी 2025 में बढ़ाया जा सकता है। सरकार द्वारा की गई इस बढ़ोतरी का ऐलान AICPI इंडेक्स के आधार पर ही किया जाता है। जिसके बाद जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार जनवरी 2025 (DA kitna hoga) के आधार पर डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत तक होने का अनुमान है।

जुलाई से अक्टूबर तक का ये है AICPI Index-

अगर जुलाई से अक्टूबर तक के आंकड़ों के बारे में बात करें तो इस अवधि के आधार पर AICPI Index अंक को देखें तो ये 144.5 रहा है और DA स्कोर 55.05 प्रतिशत पर पहुंच चुका है, ऐसे में डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय है, हालांकि अभी नवंबर दिसंबर के आंकड़े जारी होने बाकी हैं। पिछले रुझानों को देखें तो नवंबर (AICPI In November 2024) के आंकड़े 31 दिसंबर 2024 तक श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कर दिये जाते हैं लेकिन इस बार इन आकड़ों के जारी करने में देरी हो गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि नवंबर दिसंबर के अंक अब एक साथ जनवरी में रिलीज किए जा सकते है। इसके बाद ही इस महंगाई भत्ते (DA) बढ़ोतरी को तय किया जा सकता है। 

7वें वेतन आयोग के तहत तय होगी बढोतरी-

फिलहाल जुलाई 2024 से केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को 53 प्रतिशत  के आधार पर दिया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2025 से डीए में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके बाद डीए 56 या 57 फीसदी (DA Hike) तक पहुंच सकता है। इसके बाद जनवरी 2025 में डीए में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में होली के आसपास किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा ये वृद्धि 7वें वेतन आयोग के तहत की जा सकती है। 

पेंशनर्स को भी होगा लाभ

फिलहाल कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (Basic Salary Hike update) 18,000 रुपये है, जिसके बाद 3 फीसदी डीए बढ़ने पर 540 रुपये कर दिया जा सकता है। 2,50,000 रुपये की अधिकतम सैलरी पाने वालों कर्मचारियों के डीए को बढ़ाए जाने के बाद वेतन को 7,500 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है। पेंशनभोगियों को भी इसकी वजह से काफी लाभ होने वाला है। जिनकी पेंशन में 270 से 3,750 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है। 

इस हिसाब से की जाती है महंगाई भत्ते की गणना-

ये भी पढ़ें – Cheque Bounce : चेक बाउंस होने के इन मामलों में नहीं दर्ज होगा केस, चेक से लेनदेन करने वाले जान लें नियम

डीए और डीआर में बढ़ोतरी की कैलकुलेशन को औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index for Industrial Workers) के आधार पर तय किया जाता है। 12 महीने के औसत को देखते हुए ही इसमें वृद्धि की जाती है। सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों (DA hike in july) में संशोधन करती है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस हिसाब से कैलकुलेट होता है DA- DA प्रतिशत= [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए इस हिसाब से कैलकुलेट होता है DA- DA प्रतिशत= [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *