शादी और सगाई के बीच कुछ दिनों का अंतराल क्यों रखा जाता है? जवाब सुन हंसी नहीं रुकेगी

चुटकुले पढ़ना किसे पसंद नहीं हैं. इन्हें पढ़ हमारा माइंड फटाफट फ्रेश हो जाता हैं. कई दशकों से लोग एक दुसरे को चुटकुले सूना हंसाते आ रहे हैं. बस अब परिवर्तन ये आ गया हैं कि हम किताबों या अख़बारों की बजाए ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर इन्हें पढ़ने लगे हैं. फिर सोशल मीडिया के ज़माने में इन्हें शेयर भी किया जा सकता हैं. इस तरह एक ही चुटकुले आप कई लोगो को सूना उन्हें हंसा सकते हैं. वैसे तो इंटरनेट पर करोड़ों की संख्या में जोक्स उपलब्ध हैं. लेकिन उनमे से कुछ ही फनी हैं और पढ़ने लायक हैं. इस स्थिति में हम इन जोक्स को चुन चुन कर लाते हैं और आप सभी को पढ़ाते हैं. इस तरह आपका समय भी बच जाता हैं. आज के हमारे जोक्स भी बड़े फनी और मजेदार हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

टीचर:-1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती ह
तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी
बच्चा:-एक भी नही, क्योंकि तीनो मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी. टीचर बेहोश

बॉय- ये लीजिये मिठाई.
डैड- वाह, पास हो गया मेरा बेटा.
बॉय- नहीं फिर फेल हुआ.
डैड- तो मिठाई क्यों खिलाई?
बॉय- क्योंकि सच कड़वा होता है.

मुझे आजतक ये बात समझ नहीं आई की लड़कियां
मंदिर में इतना सज धज के क्यों जाती हैं.
अरे यार मंदिर और पार्टी में कुछ तो फर्क छोडो.

पत्नी _सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से
झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!
पति: या अल्लहा और मैं पागल इनको
बचाने की कोशिश कर रहा था.

गुजराती फंडा…
अगर आप नवरात्रि के बाद भी सिंगल रह जाते हैं तो
आप असलियत में गरबा ही खेल रहे थे..!!!
जय माता दी

फ्लिप कार्ट,अमेजोन,स्नैपडील कितना भी फ्लैट डिस्काउंट दे दो
जब साला बटुआ ही ऑफ़ है तो
बत्ती बुझा के सो जाने में ही फायदा है।

पत्नी- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं,
आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।
पति- प्लीज डार्लिंग,
उसे एक मौका और दो ।

आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी

शादी से पहले लड़का लड़की के अफेयर्स
आजु बाजू वालो से पूछ के पता करता था
अब फेसबुक कमेंट्स से पोल खुल जाती हैं.

समय एक सा नहीं रहता
यारो,सबका बदलता है
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे
आज हमारे बैंड वाले पहनते है

मिथुन, जैकी, अनिल कपूर और सुनिल शेट्टी के
संतानो की फिल्मे देखकर सलमान खान बहोत खुश है।
अच्छा हुआ शादी ही नहीं की।

भक्त : “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!”
निर्मल बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?”
भक्त : “नरेन्द्र मोदी की.!”
निर्मल बाबा : “दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में !
कृपा वहीं रूकी हुई है.

कल तो पड़ोसन फुल Mood में थी…
बोली जो मांगना हो मांग लो..
साला मैंने भी मौके का फायदा उठा के
Wifi का Password मांग लिया

आशा हैं कि आपको ये जोक्स अच्छे लगे होंगे. आप इन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर सके हैं. इस तरह वे भी इन्हें पढ़ हंस लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *