बेटे ने बाप से पूछा- मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? फिर जो हुआ बड़ा फनी था

बाप! बाप होता हैं. ये कहावत तो आप सभी ने जरूर सुनी होगी. हम अपने बाप को नहीं सिखा सकते हैं. उसने ज्यादा दुनियां देखी होती हैं. एक पिता का अपने बच्चों से रिश्ता मजबूत तो होता हैं लेकिन एक डिस्टेंट भी बना रहता हैं. माँ के साथ हम जितने क्लोज हो जाते हैं उतने पिता से नही हो पाते हैं. हालाँकि पिता हमें कितना भी डांट ले या सख्ती से पेश आ जाए लेकिन हमारी परवाह करना नहीं छोड़ते हैं. जब बात पिता और पुत्र की आती हैं तो दोनों के बीच खीचा तानी चलती ही रहती हैं. हर किसी के पास अपने पिता की एक अच्छी और बुरी याद जरूर होती हैं. कई बार हालत थोड़े मजाकिया भी हो जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम आज आपको बाप बेटे के ऊपर ज्ञान यूं बाँट रहे हैं. दरअसल इसकी वजह ये हैं कि आज के हमारे सभी जोक्स बाप बेटे के ऊपर ही आधारित हैं. पिता पुत्र के इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. तो चलिए बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ लेते हैं.

बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!!
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही
औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए –
एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था
और तुम ये धनिया ले आए,

तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर
से निकाल देना चाहिए.
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है.
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.

पिता : फोन पर कौन था?
संजू : दोस्त था.
पिता : वास्तव में बता कौन था?
संजू : संजय दत्त.
संजू सुधर नहीं सकता और इसी तरह पिटता रहेगा.

बेटा: पापा, आप परेशान क्यों हैं?
पापा : जिनके नसीब मेंसुख न लिखा हो ना बेटा,
उनकी बीवी छुट्टियों में भी मायके नहीं जाती.

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं
लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है

LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म
हो हो गए थे इसलिये उसने मून दे दिया

माता-पिता अपने बच्चे से :
हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा ?
बच्चा : बस इतना समझदार कि 3 साल
के बच्चे से ये सब ना पूछूँ.

संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन। तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से…

अचानक संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता : जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।
संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह ” मर्द ” बनूँगा।

यदि आप ने पिता पुत्र के इन जोक्स को पसंद किया हो तो इसे अपने साथियों साथ शेयर करना ना भूले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *