(Himachali Khabar) Jheel Mehta Wedding: टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पॉपुलर हुईं और शो में सोनू के किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस झील मेहता ने अब शादी कर ली है। उन्होंने 28 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी कर ली है। इस खास मौके पर झील ने खूबसूरत लाल जोड़ा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
View this post on Instagram
शादी के बाद झील ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी शादी मेहंदी हल्दी से लेकर शादी तक के खूबसूरत पल कैद हुए। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा “वह जो भी कदम उठाती हैं उससे दशकों पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं और हमारे साथ बिताए पलों को याद कर मेरा दिल धड़कने लगता है।” इस वीडियो में झील और आदित्य का क्यूट रोमांस भी देखने को मिला जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
साल के पहले दिन दिलजीत ने किया दिल जीतने वाला काम PM Modi से की मुलाकात देखने ही झुककर किया सैल्यूट वीडियो देख फैंस हो गए गदगद
आदित्य की आंखों में झलके आसूं
View this post on Instagram
पत्नी झील को देखकर आदित्य की आंखें भर आईं। आदित्य ने कहा “जब वह मेरे सामने से गुजरीं तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपने 14 साल के रिश्ते में 10 साल पीछे चला गया हूं।” वीडियो में आदित्य की आंखों से खुशी के आंसू बहते नजर आए। इसके बाद झील ने आदित्य को वरमाला पहनाई और आदित्य ने भी झील की मांग भरी। इस रोमांटिक पल को देखकर उनके फैंस भी काफी भावुक हो गए।
दुल्हन के रूप में झील की एंट्री
View this post on Instagram
झील मेहता ने अपनी शादी में शानदार एंट्री की। वह घूंघट में लिपटी और धूमधाम से अपने विवाह मंडप में पहुंचीं। इस खास मौके पर उनके पति आदित्य भी उन्हें देखकर काफी भावुक नजर आए।
अभिनेत्री ने एक्टिंग से लिया ब्रेक
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने इस शो के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। अब वह एक सफल व्यवसायी बन गई हैं और अपने इस नए दौर की जानकारी सोशल मीडिया पर देती रहती हैं। उनकी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।
नए साल के जश्न में डूबा था गांव टाइगर ने आकर मचाई तबाही 3 को किया घायल