बिहार में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-यूपी में कंपकंपी, जानें झारखंड समेत अन्य राज्यों में अगले तीन दिनों का मौसम

बिहार में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-यूपी में कंपकंपी, जानें झारखंड समेत अन्य राज्यों में अगले तीन दिनों का मौसम

Weather Forecast: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान से लेकर बिहार-झारखंड समेत कई और जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में जोरदार ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल,उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में शीत लहर का प्रकोप है. आईएमडी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में बारिश में इजाफा हो सकता है. पहाड़ों पर बर्फबारी और एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ सकता है.

दिल्ली में कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे का डबल प्रकोप है. घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई है. मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से उड़ान भरी. कई विमानों का रूट डायवर्ट किया गया. दिल्ली में शीतलहर भी चल रही है. सोमवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. 9 और 10 जनवरी को मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. आईएमडी का अनुमान है कि मकर संक्रांति से पहले दिल्ली में एक बार फिर बारिश हो सकती है.

यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी

दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पूरे प्रदेश में शीतलहर का दौर भी जारी है. सर्द मौसम और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश जिले कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों में मौसम में बहुत बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई इलाकों में बारिश हो सकती है. यूपी में भी 14 जनवरी से पहले बारिश के आसार हैं.

कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत

पूरे जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. काफी दिनों बाद श्रीनगर में तापमान शून्य से ऊपर दर्ज किया गया. मंगलवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीनगर में सुबह खिली धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पहलगाम में शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, पंपोर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी

ठंड का प्रकोप पंजाब और हरियाणा में भी जारी है. मंगलवार को गुरदासपुर जिले में सबसे कम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में बारिश की संभावना

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सिरोही में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजस्थान में आज भी कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है.

बिहार में और गिरेगा पारा

बिहार के कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड के साथ कई जिलों में घना कोहरा भी छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीवान, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत कई और जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी हो सकती है.

Also Read: Rajasthan Weather Updates: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

झारखंड का मौसम

झारखंड में इन दिनों ठंड का कहर चरम पर है. रांची समेत कई और जिलों में शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. गुमला, खूंटी, हजारीबाग समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है.मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी का अनुमान है कि रांची का तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है.

Also Read: Fog in Delhi Video: दिल्ली में शीतलहर जारी, जमीन से आसमान तक कोहरा ही कोहरा, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *