Himachali Khabar
देश की बड़ी खबरों में जम्मू कश्मीर से हैं। जहां पर कई एरिया में भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग में भयंकर एवलांच आया। जानकारी के मुताबिक हालांकि एवलांच के कारण से फिलहाल किसी नुकसान का समाचार नहीं है..लेकिन वहां से सामने आईं फोटों हैरान कर देने वाली थी।
जानकारी के अनुसार इन फोटो में साफ दिखा कि ऊंची पहाड़ियों पर से ग्लेशियर टूटा गया। इसके बाद बर्फ का गुबार उठा और काफी तेजी से नीचे की तरफ आया। गुलमर्ग में एवलांच को देख वहां के ग्रामीण भी हैरान रह गए. राहत की बात ये थी कि एवलांच बस्ती से काफी दूरी पर था।
जानकारी के अनुसार एवलांच को देखते ही कुछ लोग शोर मचाने लगे. जबकि कई लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। जम्मू कश्मीर के कई एरिया में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार वहां अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसी ही बर्फबारी की उम्मीद है।