प्यार का दुश्मन बना OYO, एंट्री पर लगाया बैन, अब रूम बुक करने के लिए दिखाना होगा खास प्रूफ

OYO Rooms : कुछ युवा फ़िलहाल नए साल के जश्न में ही डूबे हुए है। लेकिन इस नए साल के शुरू होते ही उन युवाओं को और कपल्स को करार झटका लगने वाला है जो अपना प्राइवेट समय गुजारने के लिए किसी होटल में जाना पसंद करते थे। युवाओं और अविवाहित जोड़ों के प्राइवेट टाइम को बिताने […]
प्यार का दुश्मन बना OYO, एंट्री पर लगाया बैन, अब रूम बुक करने के लिए दिखाना होगा खास प्रूफ

OYO Rooms : कुछ युवा फ़िलहाल नए साल के जश्न में ही डूबे हुए है। लेकिन इस नए साल के शुरू होते ही उन युवाओं को और कपल्स को करार झटका लगने वाला है जो अपना प्राइवेट समय गुजारने के लिए किसी होटल में जाना पसंद करते थे। युवाओं और अविवाहित जोड़ों के प्राइवेट टाइम को बिताने के लिए पहली पसंद रहे ओयो रूम्स (OYO Rooms) ने उन लोगों को करारा झटका दिया है। इसके चलते अब अविवाहित जोड़ों को इन होटल में रूम नहीं दिए जाएंगे।

OYO में नहीं मिलेगी अविवाहित जोड़ों को एंट्री

Oyo Rooms

दरअसल, कल ओयो रूम्स (OYO Rooms) ने अपने नियमों में बदलाव किया है और बताया है कि अब से अविवाहित जोड़ों को यहाँ पर रूम नहीं मिलने वाले है। यानी होटल में सिर्फ पति-पत्नी ही कमरा ले सकेंगे। यह नियम सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है। इस नियम के असर और फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। संशोधित नीति के तहत सभी जोड़ों से ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध सबूत मांगा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल हैं।

बिना मैरिज सर्टिफिकेट नहीं मिलेगी एंट्री

Oyo Rooms

OYO के कमरे बुक करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। अब जोड़ों को कमरा बुक करने से पहले अपना विवाह प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें OYO से जुड़े किसी भी होटल में कमरा मिल सकेगा। होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO (OYO Rooms) ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है।

जिसके तहत अविवाहित जोड़ों को कमरे नहीं दिए जाएंगे। OYO ने अपने पार्टनर होटलों को मेरठ में इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। यह नियम सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है और 2025 से इसका पालन किया जाएगा।

मेरठ में शुरू किया गया सबसे पहले ये नियम

Oyo Rooms

यह नियम केवल विवाहित या अविवाहितों के लिए लागू है। OYO (OYO Rooms) के तहत कमरे बुक करने वाले छात्रों, अकेले यात्रियों, परिवारों, धार्मिक पर्यटकों या व्यावसायिक पर्यटन पर्यटकों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। OYO (OYO Rooms) कंपनी को कई जगहों से, खासकर मेरठ से, इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अनुरोध प्राप्त हुए थे। कई सामाजिक संगठनों ने अविवाहित जोड़ों को बिल्कुल भी चेक-इन न करने देने की अपील की थी। इस मामले को लेकर कई शहरों में याचिकाएँ भी दायर की गई हैं।