PM आज आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे, ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे, 8 जनवरी की सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें


Himachali Khabar

1 PM आज आंध्र प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे, ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे; 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनेंगी

2 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का DELHI में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए, PM की पहल के लिए आभार

3 वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की बैठक आज से, 39 सदस्यों वाली समिति में प्रियंका गांधी, संबित पात्रा, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी शामिल

4 ‘सरकारों के पास मुफ्त की योजनाओं के लिए खूब पैसे, लेकिन जजों के वेतन और पेंशन के लिए नहीं’ : सुप्रीम कोर्ट

5 जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक: किसान मोर्चा ने केंद्र को दी चेतावनी-कुछ हुआ तो स्थिति नहीं संभाल पाएंगे

6 जनता को बताएं कि राज्य की हालत क्या है, कितना कर्ज बढ़ेगा; ‘मुफ्त-मुफ्त’ पर चुनाव आयोग

7 V नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट के एक्सपर्ट हैं; 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह लेंगे

8 HMPV: वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, रखें स्वच्छता का ध्यान, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को दिए निर्देश

9 24 अकबर रोड नहीं, अब ‘इंदिरा भवन’ होगा कांग्रेस का नया मुख्यालय; अगले सप्ताह सोनिया करेंगी उद्घाटन

10 मालदीव के रक्षा मंत्री मौमून आज राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं होगी चर्चा

11 भुज में बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की की मौत, 500 फीट की गहराई में फंसी हुई थी, राजस्थान से मजदूरी करने गुजरात आया था परिवार

12 DELHI विधानसभा चुनाव  “क्या रमेश बिधूड़ी का कटेगा टिकट या बदलेगी सीट? विवादित बयानों के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला

13 स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के IPO का आज आखिरी दिन, 2 ही दिन ये टोटल 34.94 गुना सब्सक्राइब हुआ, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,980 रुपए

14 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है GDP, मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट घटने से ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान, एक साल पहले 8.2% थी

15 13 राज्यों में कोहरा-पाला की चेतावनी; 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, ट्रेन की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *