धामपुर। बात करने से पहले (तरन्नुम) रो रही थी…मुझे मार ही दो, फांसी देकर…मैने मार डाला…यह बात आरोपी शोएब ने अपनी सास और अन्य ससुरालियों से कही। पूछा गया कि कैसे मारा तो दुपट्टा उठाकर भी दिखाया। दरअसल, हत्या करने के बाद आरोपी शोएब घर से फरार नहीं हुआ। हत्याकांड के बाद घर पर भीड़ लग चुकी थी, जिनके सवालों के जवाब भी देता नजर आया।
हत्या की खबर लगते ही मंगलवार की सुबह तरन्नुम की मां समेत मायके से तमाम लोग मौके पर पहुंच चुके थे। उन्हें हत्यारोपी दामाद घर पर ही मौजूद मिला, जो हालत में नजर आया। मां रोते बिलखते हुए अपने दामाद को कोस रही थी। इसी बीच उससे लोगों ने पूछा कि क्यों मारा।
इस पर उसने कहा कि बात करने से पहले रो रही थी, कह रही थी मुझे मार ही दो, आरोपी बोला कि मैंने मार डाला। आरोप है कि हत्यारोपी और उसके परिवार के लोग तरन्नुम पर पांच लाख और ऑल्टो कार दहेज में लाने के लिए दवाब बना रहे थे। यह आरोप तहरीर में भी लगाया गया है।