Mahakumbh 2025: इस दुर्लभ संयोग में होगी महाकुंभ की शुरुआत, जानें किन राशि वालों का खुलेगा किस्मत का ताला!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. ये महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा. महाकुंभ का समापन 26 को महाशिवरात्रि के दिन होगा. महाकुंभ में साधु संतों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करते नजर आएंगे. इस महाकुंभ में कुल छह शाही स्नान होंगे. ज्योतिषियों की मानें तो महाकुंभ के पहले ही दिन एक शुभ सयोंग बनता नजर आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि महाकुंभ के पहले दिन क्या खास होने वाला है.

महाकुंभ पर बन रहा ये योग

महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को है. इस दिन पौष पूर्णिमा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन रवि योग बन रहा है. ये योग बहुत ही शुभ होता है. मान्यताओं के अनुसार, इस योग के दौरान स्नान और दान का महत्व और भी अधिक हो जाता है. महाकुंभ के पहले दिन रवि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक है. रवि योग में स्नान-दान बहुत ही पुण्यकरी माना गया है.

ये भी पढ़ें:- सकट चौथ पर इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे शुक्रदेव, धन-दौलत से भर जाएगा घर!

ये भी पढ़ें

कुछ राशियों के लिए महाकुंभ का समय शुभ

महाकुंभ का समय विशेष फल देने वाला साबित हो सकता है. इस दौरान कुछ राशियां हैं, जिन्हें लाभ हो सकता है. उनके जीवन में महाकुंभ के दौरान सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो राशियां कौनसी हैं, जिनके भाग्य का ताला इस दौरान खुल सकता है.

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं. महाकुंभ के दौरान मंगल की स्थिति शुभ होगी. ऐसे में मेष राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये समय लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए बहुत ही अच्छा है. इस समय आपका आध्यात्मिक विकास हो सकता है. कारोबार में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र और बृहस्पति माने जाते हैं. महाकुंभ के दौरान ये दोनों ग्रह अनुकूल स्थिति में होंगे. महाकुंभ के दौरान वृषभ राशि के जातकों को अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. कारोबार में भी वृद्धि के योग हैं. आपके रिश्तों में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी सूर्य और बृहस्पति माने जाते हैं.महाकुंभ के दौरान सिंह राशि के जातकों को ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलेगा. इस समय सिंह राशि के जातक अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं. आपको करियर में सफलता मिल सकती है.

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी शनि देव माने जाते हैं. इस समय मकर राशि के जातकों की आध्यात्मिक जागरूकता में वृद्धि होगी. पेशेवर जीवन में भी सकारात्मक विकास देखने को मिल सकता है. जीवन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें: मैरिड लाइफ को बनाना चाहते हैं हैप्पी, तो अपना लें ये चाणक्य नीति

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *