Himachali Khabar (dearness allowance revised) : नए साल में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की जा रही है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike update) में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी के कयाश लगाए जा रहे हैं। महंगाई को आंकने के लिए एकत्रित किए जाने वाले एआईसीपीआई इंडेक्स (AICPI DA hike) के आंकड़े अभी अक्तूबर तक के ही आए है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों का अभी इंतजार है।
ये भी जानें : 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
तीन प्रतिशत बढ़ेगा DA
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2025 के डीए संसोधन में डीए में तीन प्रतिशत (DA Hike latest update) की बढ़ौतरी की संभावना है। इससे पहले अक्तूबर में डीए संसोधित किया गया था। जहां भी तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उस समय 50 प्रतिशत से बढ़कर डीए 53 प्रतिशत (DA) पहुंच गया था। यह संसोधन अक्तूबर में घोषित होने के बाद जुलाई से लागू हुआ था।
नवंबर-दिसंबर के आंकड़ों का इंतजार
महंगाई भत्ते (DA calculation) का आंकलन करने के लिए एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के आंकड़े देखे जाते हैं। इसमें अक्तूबर तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं। वहीं नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अक्तूबर लास्ट तक आने की उम्मीद थी। अब यह आंकड़े जनवरी के अंत में आ सकते हैं।
ये भी जानें : cheque bounce : बैंक चेक बाउंस के मामले में कब तक नहीं होगी जेल, सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ
साल में दो बार होता है डीए में संसोधन
डीए (DA) में संसोधन हर छह माह में एक बार किया जाता है, यानी साल में दो बार डीए संसोधित होता है। महंगाई भत्ता निकालने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI DA Hike) के आंकड़े देखे जाते हैं। यह हर महीने के अलग-अलग आंकड़े आते हैं, जिनको बाद में कैलकुलेट किया जाता है। इनका औसत निकालकर महंगाई को देखा जाता है। ये आंकड़े जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबत तक के काउंट किए जाते हैं।
सितंबर में एआईसीपीआई के आंकड़े 143.3 अंक थे तो अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 144.5 पर था। इसके अनुसार फिलहाल तक डीए (DA Hike) 55 प्रतिशत को पार कर रहा है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों में भी यही ट्रेंड आता दिख रहा है। नवंबर दिसंबर के आंकड़े एक साथ जनवरी के अंत में आने की उम्मीद है।
56 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 540 रुपये बढ़ेगी सैलरी
फिलहाल कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग (7th pay Commission DA Hike) के तहत बेसिक सैलरी मिल रही है। इसके अनुसार न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये बनती है। अब 18 हजार बेसिक सैलरी पर 53 फीसदी डीए (DA) मिल रहा है। यह 9,540 रुपये होता है। वहीं अगर डीए 56 फीसदी पर जाता है तो यह 18 हजार पर 10 हजार 80 रुपये हो जाएगा।
यानी कुल मिलाकर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (central employees minimum salary) पर 540 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। वहीं बेसिक सैलरी देश में 18 हजार से लेकर ढाई लाख रुपये तक है।