ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान; टेम्बा बावुमा ने रचा कीर्तिमान

 

ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान; टेम्बा बावुमा ने रचा कीर्तिमान

ICC Test Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की
हालिया टेस्ट रैंकिंग को अपडेट कर दिया है। पिछले हफ्ते ही बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने
पाकिस्तान को केपटाउन में हुए टेस्ट में शिकस्त दी थी और अफगानिस्तान ने
जिम्बाब्वे को धूल चटाई थी। रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा मिला है।

बता दें कि बल्लेबाजों की टॉप-5 रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
जो रूट अभी भी पहली पोजीशन पर बरकरार हैं। टॉप-5 में यशस्वी जायसवाल चौथे
नंबर पर काबिज हैं। सिडनी में हुए टेस्ट में पंत ने दूसरी पारी में शानदार
पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें मिला है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर
बल्लेबाज की टॉप-10 में फिर से एंट्री हो गई है। पंत अब नौवें स्थान पर
काबिज हो गए हैं। टॉप-10 में शामिल होने वाले वो इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज
हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का भी जलवा देखने को मिला
है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी खेली
थी, जिसका इनाम उन्हें रैंकिंग में मिला है। बावुमा नौवें से अब छठे स्थान
पर आ गए हैं। ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है।

विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भी विराट कोहली का बल्ला
पूरी तरह से शांत नजर आया था। यही वजह है कि उन्हें रैंकिंग में नुकसान
झेलना पड़ा है। कोहली टॉप-25 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो हो गए हैं। किंग कोहली अब 27वें नंबर पर काबिज हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को 3 स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की भी टेस्ट रैंकिंग में सुधार
देखने को मिला है। बाबर अब 697 अंक की रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर कब्जा
जमाए हुए हैं। वहीं, उनकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब
19वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर रहमत शाह ने
लम्बी छलांग लगाई है। उन्हें 26 स्थानों का फायदा मिला है। वह 626 अंक की
रेटिंग के साथ 26वें नंबर पर काबिज हैं। रहमत शाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ
दूसरे टेस्ट में 139 रन की अहम पारी खेली थी। इस मैच को अफगानिस्तान ने 72
रन से जीता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *