दिल्ली चुनाव से पहले टूटा इंडिया गठबंधन, अखिलेश ममता ने दिया AAP को समर्थन

दिल्ली चुनाव से पहले टूटा इंडिया गठबंधन, अखिलेश ममता ने दिया AAP को समर्थन

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने से पहले इंडिया गठबंधन में दरार दिखना शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का ऐलान किया है. टीएमसी ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी ही दिल्ली में बीजेपी को हरा सकती है. बात दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन था. जिसका फायदा दोनों ही दलों को नहीं मिल पाया था.

TMC ने आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन

तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पहले ही आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की थी. अखिलेश यादव में इस चुनाव में AAP के साथ मंच साझा करने की भी बात की है. बात दें कि कांग्रेस पार्टी इस बार अकेले चुनावी मैदान में है. इस बार इंडिया गठबंधन के कई दलों ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा चेहरा संदीप दीक्षित को टिकट दिया है और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा है.

यह भी पढ़ें.. दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, भाजपा ने जारी किया बंगले का वीडियो

इंडिया गठबंधन में कई दिनों से चल रही है खटपट

इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर नेता को लेकर चर्चा कई दिनों से चल रही है. लालू यादव से लेकर कई बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी नेतृत्व देने की बात कही थी. अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया है हालाकि कांग्रेस ने यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है. इसी बीच अगर दिल्ली चुनाव में सभी घटक दल कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हैं तो इसका असर इंडिया गठबंधन पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें.. BJP को लगा बड़ा झटका, मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ता AAP में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *