Viral: दूध लेने उतरी मां, चल पड़ी ट्रेन, आगे का Video देख रोना आ जाएगा

Viral: दूध लेने उतरी मां, चल पड़ी ट्रेन, आगे का Video देख रोना आ जाएगा

इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए लोगImage Credit source: X/@Gulzar_sahab

ट्रेन में सफर कर रही एक महिला भूख से बिलख रहे अपने बेटे के लिए दूध खरीदने किसी स्टेशन पर उतरी. लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी. महिला ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगा दी, लेकिन तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी. फिर क्या था. कलेजे के टुकड़े से दूर होते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगी. यह देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखकर लोगों को रोना आ गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पटरी के बगल में खड़ी होकर जार-जार रो रही है और बगल से वो ट्रेन गुजर रही है, जो दूध खरीदने के चक्कर में स्टेशन पर छूट गई थी. हालांकि, रेलवे गार्ड इस महिला के लिए फरिश्ता बनकर आता है.

इसके बाद जब महिला गार्ड को सारी बातें बताती है, तो वह ट्रेन को रुकवाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन के रुकते ही महिला चढ़ने के लिए दौड़ लगा देती है. हालांकि, असल मामला क्या है टीवी9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यहां देखें वीडियो, दूध लेने उतरी मां, ट्रेन चल पड़ी

@Gulzar_sahab एक्स हैंडल से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर का दावा है कि एक मां दूध लेने गई और ट्रेन चल पड़ी. गार्ड ने देखा और ट्रेन रुकवाई.

एक यूजर ने कमेंट किया, भारत वो देश है, जहां भावनाएं नियमों पर हावी हो जाती हैं. दूसरे यूजर का कहना है, ट्रेन रोकने वाला गार्ड सम्मान का हकदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये देखकर लगता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है. एक और यूजर ने कमेंट किया, महान लोग आज भी इस दुनिया में मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *