बच्चे ने ‘आज की रात’ गाने पर किया ऐसा कातिलाना डांस, पब्लिक बोली- तमन्ना भाटिया भी फेल है इसके आगे

बच्चे ने 'आज की रात' गाने पर किया ऐसा कातिलाना डांस, पब्लिक बोली- तमन्ना भाटिया भी फेल है इसके आगे

इंटरनेट पर छा गया ये बच्चाImage Credit source: Instagram/@pravin87_official

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘आज की रात’ पर जबरदस्त तरीके से नाचते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसे पुणे के कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर 1 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. बच्चे ने इतने कमाल के लटके-झटके दिखाए हैं कि नेटिजन्स को बोलना पड़ गया- इसने तो तमन्ना को भी फेल कर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैमिली रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही है. तभी एक छोटा बच्चा टेबल पर खड़ा होकर ‘स्त्री 2’ फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ पर नाचना शुरू कर देता है. बच्चे की उम्र बमुश्किल 4 साल लग रही है और उसने जिस तरह से तमन्ना के स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है, वो आपको जोरदार लगेगा.

वीडियो में आप देखेंगे रेस्टोरेंट में मौजूद हर कोई तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ा रहा है. बच्चे की मासूमियत और उसके डांस पर नेटिजन्स फिदा हो गए हैं. @pravin87_official इंस्टा अकाउंट से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, तमन्ना या क्यूटी सा मास्टर? 7 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो ने अपलोड होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया.

बच्चे ने ‘आज की रात’ गाने पर दिखाए फाड़ू मूव्स

लोग बच्चे का डांस किस कदर पसंद कर रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे से भी कम समय में इस पर डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 13 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

एक यूजर ने कमेंट करना, इसके आगे तो तमन्ना भाटिया भी फेल है. दूसरे यूजर का कहना है, बच्चे के एक्सप्रेशंस तो देखो जरा. एक अन्य यूजर ने पुष्पा के अंदाज में लिखा, फायर नहीं ये बच्चा तो वाइल्डफायर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *