जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई आपत्ति, बताई बड़ी वजह

 

जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई आपत्ति, बताई बड़ी वजह

Mohammad Kaif Tweet For Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के जिस खिलाड़ी ने सभी फैंस का दिल जीता वो जसप्रीत बुमराह हैं।
उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम
करके रखा था। हालांकि, सिडनी टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए थे और इस वजह से
उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। बुमराह की इस चोट को
ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बीसीसीआई से खास
अपील की है। उनका मानना है कि बीसीसीआई को बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए।

जसप्रीत बुमराह के करियर को लेकर मोहम्मद कैफ हुए चिंतित

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुमराह को भारतीय टीम का
उप-कप्तान घोषित किया गया था। सीरीज के दो मैचों में उन्होंने कप्तानी की
जिम्मेदारी भी संभाली थी। भारत ने सीरीज में एकमात्र टेस्ट बुमराह की ही
कप्तानी में जीता था। वहीं, रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज और कप्तान लगातार
आलोचना का सामना कर रहे हैं।

ऐसे में कुछ मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शायद
बीसीसीआई रोहित को कप्तानी से हटाकर बुमराह को टेस्ट कप्तान घोषित कर सकता
है। हालांकि, कैफ ने इस तरह का फैसला लेने से पहले बीसीसीआई को दो बार
सोचने का सुझाव दिया है।

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीसीसीआई को
बुमराह को नियमित कप्तान नियुक्त करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। उन्हें
केवल विकेट लेने और फिट रहने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
अतिरिक्त नेतृत्व की जिम्मेदारी और दबाव के चलते चोट लग सकती है और एक
शानदार करियर छोटा हो सकता है। सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को मत मारो।’

गौरतलब हो कि मौजूदा समय में बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के तेज
गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। बुमराह के बैकअप के तौर पर टीम के पास अब तक
कोई भी बेहतर विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर बुमराह चोटिल होने की वजह
से लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर होते हैं, तो ये पूरी टीम के लिए चिंता का
विषय बन जाएगा। काफी हद तक कैफ द्वारा जताई जा रही चिंता बिल्कुल सही लगती
है। कप्तानी में भारत के पास और भी काफी विकल्प मौजूद हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *