इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बुमराह समेत बाहर हुए 4 दिग्गज खिलाड़ी

 

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बुमराह समेत बाहर हुए 4 दिग्गज खिलाड़ी

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही टी 20 और
वनडे सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से
पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए जल्द ही लिए
भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू
होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को तगड़ा झटका लगा है। इस सीरीज
से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए
है।

Team India से बाहर हुए ये चार खिलाड़ी!

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India)
को जोरदार झटका लगा है। इस सीरीज से पहले भारत के चार खिलाड़ी मयंक यादव,
कुलदीप यादव, रियान पराग और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो
गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकादमी इन खिलाड़ियों
को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं देगी। जिसके
चलते ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इन खिलाड़ियों ने कई बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मैच विनर की
भूमिका निभाई है, अब ऐसे में इस सीरीज में इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में
टीम इंडिया (Team India) को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि इन
खिलाड़ियों के बाहर रहने पर स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन
जैसे टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि इस
सीरीज से पहले जो भी टी-20 सीरीज खेली गई उसमें कई युवा खिलाड़ी टेस्ट
क्रिकेट में खेलने के चलते टी-20 फॉर्मेट से बाहर नजर आए थे जिनके लिए यह
सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप
सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप
सिंह, आवेश खान और विजय कुमार वैशाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *