9 January Taurus Rashifal: वृष राशि वालों के परिवार में घट सकती है कोई घटना, जोखिम न उठाएं

9 January Ka Vrishabh Rashifal: आज दिन खर्च की अधिकता बनी रहने की आशंका है. अपने मनोबल को कम न होने दे. अधिक सकारात्मक होने की संभावना रहेगी. कोई भी गलत काम करने से बचें. अन्यथा पुलिस के झमेले में पड़ सकते हैं. कचहरी के मामले में भागदौड़ हो सकती है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. बनते कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार बनाएं रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में लगे लोगों के लिए सामान्य सकारात्मक स्थिति रहेगी. बुद्धिमत्ता पूर्वक कार्य करें. अध्ययन संबंधी विचारों में मगन रहेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

कार्य व्यापार में बजट से चलने की कोशिश रखें. निवेश में रुचि बनी रह सकती है. बजट पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करें. आप भूमि व भवन आदि में निवेश कर सकते हैं. अपना क्षमता के अनुसार भार वहन करें. अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. उधार की स्थिति से बचें. अकारण जोखिम न उठाएं. धोखेबाजों के बहकावे में न आएं.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

आज प्रियजनों से दूरी रह सकती है. अप्रत्याशित घटना परिवार में घट सकती है. भावनात्मक दबाव का अनुभव कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. व्यक्ति विशेष से जान पहचान के बाद ही राज साझा करें.

कैसी रहेगी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रह सकती है. अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति बन सकती है. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. सुबह का घूमना जारी रखें. खान-पान में परहेज करें.

उपाय:- भगवान विष्णु की पूजा करें. भक्ति आस्था से काम लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *