क्यों प्लेन की लेंडिंग है रिस्की?Image Credit source: Freepik
फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दरअसल हुआ यूं कि मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइंस में रूटीन जांच के दौरान लैंडिंग गियर के अंदर दो शव मिले. इस खबर के सामने आते ही लोगों ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए है कि कंपनी लोगों की जान से खेल रही है.
ये घटना उस समय सामने आई जब सोमवार को रात के समय तकरीबन 11 बजे एक तकनीशियन ने लैंडिंग गियर के पास कुछ संदिग्ध देखा, जिसके बाद उसने तुरंत इस बात की जानकारी वहां मौजूद पुलिस को दी. इसके बाद जब लैंडिंग गियर की जांच की गई तो पता चला कि इसमें दो पुरुषों की लाश मौजूद थी, जो अब पूरी तरीके से सड़ चुके थे. इस सूचना के साथ ही एयरपोर्ट पर हलचल मच गई.
आखिर कैसे हुई इन दोनों की मौत?
लोगों को ये हैरान करने वाला किस्सा इसलिए लग रहा था क्योंकि इस विमान ने सोमवार को सुबह एक बजे जमैका के किंग्सटन से उड़ान भरकर न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी (JFK) एयरपोर् पर पहुंचा. इसके बाद इस विमान ने फ्लोरिड़ा आया. इस दौरान इसने सॉल्ट लेक सिटी और न्यूयॉर्क का सफर भी तय किया. हालांकि इनको देखकर अधिकारियों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर लैंडिंग गियर में कैसे पहुंचे?
सड़ी हुई लाशों को देखने के बाद विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचे कि इनकी पहचान करना तो अब मुश्किल है, लेकिन इनकी मौत को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग जमैका में ही यहां पहुंच गए होंगे. न्यूयॉर्क और साल्ट लेक सिटी की कड़ाके की ठंड में इनकी मौत हो गई होगी क्योंकि वहां का तापमान -30 डिग्री से भी नीचे था, जिस कारण इनकी मौत हो गई होगी.
इस मामले के सामने आने के बाद लोगों के मन में एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ये नियमों का उल्लघंन कर विमान के लैंडिंग गियर तक कैसे पहुंच गए. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस घटना की परतें और रहस्यमय होती जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने बयान देते हुए कहा कि इस घटना का विमान चालक दल या विमान संचालन से कोई लेना-देना नहीं है. बाकी जांच विभाग इन शवों की जानकारी जुटाने के लिए स्वतंत्र है.