Petrol pump पर तेल डलवाते वक्त आप देखते रह जाते हैं जीरो, ऐसे हो जाता है खेल

Petrol pump पर तेल डलवाते वक्त आप देखते रह जाते हैं जीरो, ऐसे हो जाता है खेल

Himachali Khabar – (ब्यूरो)। जब भी पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भरवाने के लिए जाते हैं तो आमतौर पर सभी की नजरें  फ्यूल डिस्पेंसर मशीन के मीटर (Density Meter At Pertol Pump) पर होती है। अगर भूल भी जाते हैं तो पेट्रोल पंप पर तेल डालवने वाले कर्मचारी आपको जरूर याद करवा देते हैं और मशीन में Zero (0) देखने के बाद आपको लगता है कि कोई गड़बड़ नहीं है। आपकी गाड़ी में बिल्कुल सही पेट्रोल या डीजल आया है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि सारा खेल तो यहीं से शुरू होता है। 

ये भी जानें : bank holidays update : अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, जानिये कब से लागू होगा 2 दिन की छुट्‌टी वाला नियम

मशीन में जीरो के अलावा भी कई चीजें देखनी होती हैं जिन्हें आप इग्नौर कर देते हैं। ऐसा करने से तेल की शुद्धता में हेरफेर मिल सकता है या मशीन खराब होने के कारण आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। जिनमें तेल कम डालने की शिकायतें तो सबसे अधिक मिलती हैं। यदि आप ठगी का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते हैं इनसे बचने का तरीका –

 

 

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों का विभाग भी कई बार चेतावनी दे चुका है कि पेट्रोल पंप पर तेलभरवाते समय वाहन चालकों को सर्तक रहना चाहिए। यदि आप भी पेट्रोल पंप पर जाते ही केवल फ्यूल डिस्पेंसर मशीन (Fuel Dispenser Machine) पर जीरो (0) देखकर तेल डलवा लेते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसा करना भारी पड़ सकता है। 

 

जंप ट्रिक के जरिए आपको लग सकती है लाखों की चपत – 

पेट्रोल पंप पर लगी मीशन का मीटर (Petrol Pump Meter) आपको कई चीजें दर्शाता है। आपकी गाड़ी में कितने लीटर तेल आया और तेल के क्या रेट चल रहे हैं आपकी कितनी पेमेंट बनी है और तेल की शुद्धता (How to check purity of petrol)। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप गाड़ी या बाइक में तेल डलवाते हैं तो मशीन में 0 के बाद 1 रुपया दिखता है, फिर सीधे दिखता है, बीच के दो, तीन और चार नहीं दिखते हैं तो आप समझ लीजिए आप जंप ट्रिक का शिकार हो सकते हैं। इससे आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है वहीं आपको तेल भी कम मिलता है। 

ये भी जानें : Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम 

 

मशीन में गड़बड़ी की शिकायत कैसे करें? 

 

पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते समय आपका लगता है कि मशीन में कुछ गड़बड़ है या फिर आपके साथ हेराफेरी की जा रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन ऑयल, एचपी पेट्रोल जैसे पेट्रोल पंपों की शिकायत के लिए, टोल फ़्री नंबर 1800 2333 555 पर कॉल कर सकते हैं। यदि मशीन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द (Petrol pump license cancelled) हो सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। 

 

डेंसिटी पर जरूर करें गौर

ये भी पढ़ें –  Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

 

पेट्रोल पंप पर ठगी के बचने के लिए डेंसिटी से नजर रखना बहुत जरूरी है। बाकायदा पंप पर लगी मशीन में डेंसिटी दिखने वाला सेक्शन होता है इसपर नजर रख आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि पेट्रोल और डीजल कितना शुद्ध (Petrol-Diesel Quality Check) है। पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होनी चाहिए। यदि यह इससे कम दिखाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि तेल में मिलावट की गई है और इसकी आप शिकायत कर सकते हैं और खुद को लुटने से बचा सकते हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *