नई दिल्ली: बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. दो ट्रैक्टरों को जोड़कर प्रयास किया जा रहा था। लोग खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया और एक शख्स की मौत हो गई. शक्ति प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक स्टंट ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है.
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में स्टंट करने की कोशिश में हुई मौत
रील स्टंटबाजी घातक होती जा रही है pic.twitter.com/NSUBjmkNgB— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) January 9, 2025
ट्रैक्टर पलट गया
दो ड्राइवर अपने-अपने ट्रैक्टर का दम दिखा रहे थे. वहीं जिसमें एक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. 4 जनवरी को दर्दनाक हादसा हुआ, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: रोड पर गिराया फिर बरसाने लगा लात-घूंसे, सड़क पर मचा बवाल, Video वायरल