10 January Gemini Rashifal: मिथुन राशि वाले प्रेम संबंधों में शक करने से बचें, बढ़ सकती है अनबन!

10 January Ka Mithun Rashifal: आज आप बजट की अनदेखी की करने की चूक से बचें. धन के अधिक खर्च होने की स्थिति बन सकती है. वाहन एवं मकान आदि खरीदने पर जोर होगा. कार्यक्षेत्र की परेशानियों का सूझबूझ से मुकाबला करेंगे. अवरोध बने रहने से लाभ की संभावना कम रहेगी. व्यवस्था में बदलाव से कार्य प्रभावित होने की आशंका है. व्यवसाय में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. धैर्य और उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे. क्रोध एवं आवेश पर नियंत्रण रखेंगे. साहस पराक्रम से विपरीत परिस्थितियों को नियंत्रित करेंगे. विरोधी पक्ष की गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बुद्धि विवेक से कार्य करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज क्रय-विक्रय पर जोर होगा. लाभ की स्थितियों पर फोकस बढ़ाएं. सहकर्मियों से सहयोग बना रहेगा. खरीदी बिक्री संबंधी कार्य में धैर्य रखें. लेनदेन में सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय नहीं लें. भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं पर खर्च होने के योग बनेंगे. धन का संचय करेंगे. अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना रहेगी. नौकरी में मेहनत बढ़ेगी. दबाव से न घबराएं.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

आज दांपत्य में अनबन बढ़ सकती है. पति पत्नी के बीच असहज स्थिति बन सकती है. सुख सहयोग साधारण रहेगा. पारिवारिक समस्याओं को हल करने का प्रयास करें. परस्पर तालमेल पर ध्यान दें. संतान से निराशा मिल सकती है. प्रेम संबंधों में संदेहास्पद स्थिति से बचें.

कैसी रहेगी सेहत?

आज स्वास्थ्य संबंधी उलझनें बनी रहेंगी. मानसिक स्तर सामान्य रहेगा. पेट व हड्डियों से संबंधित रोगों के प्रति विशेष सावधानी बरतेंगे. पौष्टिक भोजन ले. बाहरी खाने पीने की वस्तुओं से बचेंगे. प्रियजनों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

उपाय:- दुर्गाजी की पूजा करें. चालीसा का पाठ करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *