कई बार बच्चे हो या बुजुर्ग अनायास ही दांतों में दर्द की शिकायत से पीड़ित हो जाते हैं। दांत में होने वाला दर्द इतना खतरनाक होता है की उसे सह पाना आसान नहीं होता। ऐसे लोगों को आनन् फानन में डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है, आज हम आपको दांत में दर्द की समस्या से बचने के लिए एक ऐसा अचूक उपाय बताने जा रहें हैं जिसे अपनाकर आप घर पर ही बस मिनटों में ही दांत में होने वाले असहनीय दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। तो आईये जानते हैं की क्या है ये घेरलू नुस्खा जिसे अपनाकर आप भी दांतों में होने वाले दर्द से निजात पा सकते हैं।
इस नुस्ख़े से आप भी निजात पा सकते हैं दांत के दर्द से: अगर आपके भी दांतों में दर्द की शिकायत रहती है तो आप इस नुस्खे को अपनाकर अपने दांत के दर्द से निजात पा सकते हैं। एक कटोरे में नीबूं का रस निकालें और उसमे थोड़ा सा फिटकरी मिला दें। इन दोनों चीज़ों को मिलकर मिश्रण बना लें और जिस दांत पर दर्द हो रहा हों उसके ऊपर मॉल दें। थोड़ी देर के बाद मुँह को खुला छोड़ दें और लार टपकने दें। लार के साथ- साथ सारे कीटाणु भी दांत के बाहर निकला जाते हैं और दांत दर्द से निजात मिलता है। इस प्रक्रिया के लिए आपको सिर्फ निम्बू और फिटकरी चाहिए होता है। इस प्रक्रिया को नियमित रूप कुछ दिनों तक करने से दांत के दर्द से छुटकारा मिलता है।