राकेश टिकैत बोले- अत्याचार और पूंजीवाद के खिलाफ था देश का चुनाव
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह जीत विपक्ष की नहीं, देश की जनता की है। लोकतंत्र में सरकार का अत्याचार, शोषण और पूंजीवाद ज्यादा दिन नहीं चलता।
नतीजों के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा देश में मुक्ति अभियान शुरू हो गया है। ताले टूट गए है। जिनको बाहर आना है, या फिर आना चाहते है, उनके लिए रास्ता खुल गया है। कहा किसानों की अनदेखी करने वाली सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलने वाली नहीं है। अहंकार के पतन का दौर शुरू हो गया है। पूंजीपतियों और शोषण के खिलाफ जनता एकजुट होना शुरू हो गई है।
मेरठ में अरुण गोविल आगे
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की करीब 12 हजार वोटों से जीत होगी। अभी सिर्फ घोषणा का इंतजार है। बताया गया कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा की 14 ईवीएम मशीन खराब हो गई। अब वीवीपैड से गिनती होगी।
बिजनौर में नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद 1,45,053 वोट से जीते हैं।
नगीना लोकसभा सीट
विजेता : चंद्रशेखर आजाद
पार्टी का नाम- आजाद समाज पार्टी
प्राप्त वोट- 511812
जीत का अंतर- 1,45,053
प्रतिद्वद्वीः ओमकुमार
पार्टी का नाम-भाजपा
प्राप्त वोट- 359751
मतगणना स्थल से बाहर आ गए संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान मतगणना स्थल से बाहर आ गए हैं। उनके बाहर आने से समर्थक मायूस हो गए। वहीं कैराना सीट पर इकरा का जलवा बरकरार है। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर अरुण गोविल की जीत संभव मानी जा रही है।