36 सालों से महाभारत की कुंती का नहीं है कोई अता-पता, फिल्मों में दिए थे ऐसे-ऐसे सीन्स, बोल्डनेस देख मचल जाता है लोगों का मन!.

36 सालों से लापता है Mahabharat की कुंती

36 सालों से महाभारत की कुंती का नहीं है कोई अता-पता, फिल्मों में दिए थे ऐसे-ऐसे सीन्स, बोल्डनेस देख मचल जाता है लोगों का मन

महाभारत (Mahabharat) में पांडवों की मां कुंती का किरदार निभाने वाली नाजनीन लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस बन गईं थीं। एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी 1958 में कोलकाता में हुआ था। उनके पिता प्रीटिंग प्रेस के मालिक थे। वो बचपन से ही सिनेमा में दिलचस्पी लेती थीं। हालांकि नाजनीन एयर होस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन मां को लगा कि बेटी का फ्लाइट में काम करना सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में जब नाजनीन को फिल्मों का ऑफर मिला तो उन्होंने इसी में अपना करियर बना लिया। हालांकि आज वो लाइमलाइट से दूर हो चुकी हैं। यहां तक कि उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है और वो कहां हैं इस बात की किसी को जानकारी नहीं है।

जया बच्चन की तरह दिखती थी Mahabharat की कुंती

36 सालों से महाभारत की कुंती का नहीं है कोई अता-पता, फिल्मों में दिए थे ऐसे-ऐसे सीन्स, बोल्डनेस देख मचल जाता है लोगों का मन

महाभारत (Mahabharat) की कुंती यानी नाजनीन 70-80 के दशक में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर सत्येन बोस को नाजनीन बॉलीवुड जया बच्चन की तरह दिखती थीं। यही वजह थी उन्होंने कई सारे फिल्मों में जया बच्चन की बहन बन कर खूब वाहवाही लूटी थी। हालांकि नाजनीन को कभी साइड रोल करना बिल्कुल पसंद नहीं था। इसी बात से वे काफी दुखी रहती थीं और उन्होंने ऑफर ठुकराना भी शुरू कर दिए थे।

महाभारत की कुंती ने बिकिनी पहन मचा दिया था तहलका

36 सालों से महाभारत की कुंती का नहीं है कोई अता-पता, फिल्मों में दिए थे ऐसे-ऐसे सीन्स, बोल्डनेस देख मचल जाता है लोगों का मन

महाभारत (Mahabharat) की कुंती ने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था। साल 1976 में फिल्म चलते-चलते में बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था। हालांकि ये फिल्म हीरो विशाल आनंद के चलते सुपरहिट हुई थी,लेकिन बोल्ड किरदार के चलते नाजनीन की छवि पर बहुत असर पड़ा था। दरअसल वो टाइपकास्ट रोल से बचना चाहती थीं, इसीलिए उन्होंने फिल्म में बिकिनी पहनने का फैसला किया था।

नाजनीन का करियर काफी छोटा रहा। उन्होंने पंडित और पठान (1977), हैवान (1977), कोरा कागज,(1974) समेत कुल 22 फिल्मों में काम किया था। महाभारत से उनकी चर्चा तो हुई लेकिन अब वो बहन के रोल से मां के रोल में आ चुकीं थी,लेकिन वो कभी हिट एक्ट्रेस नहीं बन पाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *