Bharat Mobility Global Expo 2025 : प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का
उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ऑटो एक्सपो में लगाई गई गाड़ियों का अवलोकन
भी किया। ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में भी 19 जनवरी से ऑटो एक्सपो लगाया
जाएगा।
जबरदस्त है भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री
जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले
साल में लगभग 12 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी
नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी
ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना
करें कि जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा,
तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर
की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।
5 साल पहले शुरू की गई थी फ्रेम-2 योजना
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार के लिए
नीतिगत फैसले ले रही है। फ्रेम-2 योजना 5 साल पहले शुरू की गई थी। सब्सिडी
के तौर पर 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं। चार्जिंग
इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया। इससे 16 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों
को सपोर्ट मिला। इनमें 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें हैं। दिल्ली में
भारत सरकार की ओर से दी गई 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।
देश में तेजी से बढ़ रही कारों की मांग
पीएम मोदी ने कहा कि एक साल में करीब 2.5 करोड़ कारों की बिक्री बताती
है कि भारत में मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है। पैसेंजर व्हीकल मार्केट की
बात करें तो हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। एक समय भारत में कारें न
खरीदने की वजह अच्छी क्वालिटी की सड़कें न होना हुआ करती थीं। यह स्थिति
बदल रही है। यात्रा में आसानी भारत की प्राथमिकता है। पिछले साल के बजट में
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा आवंटित किए गए
थे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस अवसर पर रतन टाटा जी और ओसामु सुजुकी को
याद करना चाहता हूं। भारत के ऑटो सेक्टर के विकास और मध्यम वर्ग के सपने को
पूरा करने में इन दोनों का बहुत बड़ा योगदान है। मुझे विश्वास है कि रतन
टाटा जी और ओसामु सुजुकी की विरासत मोबिलिटी सेक्टर को प्रेरित करेगी।
कई नए वाहन किए जाएंगे लॉन्च
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का विस्तार हुआ
है। पिछले साल 800 से ज़्यादा प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था और 1.5 लाख से
ज़्यादा लोग आए थे। इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी इसका आयोजन किया जा रहा है। कई
नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे। मोबिलिटी के भविष्य को लेकर भारत में
सकारात्मकता है। भारत का ऑटोमोटिव उद्योग शानदार और भविष्य के लिए तैयार
है।