वेज खाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने पर जोमैटो CEO ने मांगी माफी, कहा- ‘ये हमारी बेवकूफी है’

वेज खाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने पर जोमैटो CEO ने मांगी माफी, कहा- ‘ये हमारी बेवकूफी है’वेज खाने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लेने पर जोमैटो CEO ने मांगी माफी, कहा- ‘ये हमारी बेवकूफी है’

वेज मोड फीस नाम पर जोमैटो ग्राहकों से 2 रुपये वसूल रहा है, इस बात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतना तूल पकड़ा कि फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी है. गोयल ने कहा कि ये बहुत मूर्खतापूर्ण है और इसे हटा लिया जाएगा.

दरअसल, लिंक्डइन पर एक यूजर ने इसे लेकर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने लिखा कि भारत में वेजेटेरियन होना एक अभिशाप हो गया है, जोमैटो का एक ‘लेटेस्ट मास्टरस्ट्रोक’. इस पोस्ट पर दीपिंदर गोयल ने यूजर को इस बात की ओर ध्यान दिलाने का धन्यवाद दिया और कहा ‘ये हमारी ओर से बिल्कुल बेवकूफी है, मुझे इसके लिए बहुत खेद है. ये चार्ज आज ही हटा दिया जाएगा. टीम में जो ठीक करने की जरूरत है उसे भी ठीक कर दिया जाएगा, ताकि ऐसी गलती दोबारा न हो’.

लिंक्डइन पोस्ट रूट टू मार्केट के ई-कॉमर्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रोहित रंजन ने किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि इन दिनों भारत में शाकाहारी होना अभिशाप जैसा लगता है! जोमैटो का लेटेस्ट मास्टरस्ट्रोक – वेज इनेबल्ड फ्लीट के लिए “एक्स्ट्रा चार्ज” की शुरुआत ने हमें आधिकारिक तौर पर एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में बदल दिया है’

तो, शाकाहारी साथियों, अपने आप को संभालो! हम “ग्रीन और हेल्दी” से “ग्रीन और प्राइसी” की ओर बढ़ गए हैं. धन्यवाद, जोमैटो, एक बार फिर यह साबित करने के लिए कि शाकाहारी होना अब एक लक्जरी टैक्स है!’

जोमैटो ने मार्च 2024 में ‘Pure Veg Mode’ और ‘Pure Veg Fleet’ लॉन्च किया था, खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए 100% वेजेटेरियन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *